Breaking News Lone-Wolf Middle East Terrorism War

मोसाद हेडक्वार्टर के करीब Lone Wolf अटैक, ट्रक ने 30 को रौंदा

इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के हेडक्वार्टर के करीब एक संदिग्ध ट्रक ने 30 से ज्यादा लोगों को रौंद दिया है. शुरुआती जानकारी में ये गलती से हुआ हादसा लग रहा था. पर जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी ये घटना एक आतंकी वारदात की ओर इशारा कर रही है, क्योंकि घटना का आरोप एक अरब का नागरिक है, जिसके बाद माना जा रहा है कि लोनवुल्फ अटैक में जानबूझकर उसने लोगों पर ट्रक चढ़ाया. हादसे में घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना गिलोत इजरायली सैन्य अड्डे के एक बस स्टॉप की है.

तेल अवीव में इंटेलिजेंस मुख्यालय के पास लोन वुल्फ हमला 

तेल अवीव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मोसाद के हेडक्वार्टर और आईडीएफ की इंटेलिजेंस यूनिट के दफ्तर के करीब एक ट्रक सवार ने लोगों पर ट्रक चढ़ा दिया. घटना के बाद अफरातफरी मच गई. ट्रक की चपेट में तकरीबन 35 लोग आए, जिनमें से 16 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. इजरायली पुलिस ने फौरन ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया.

शुरूआत में ऐसा माना जा रहा था कि अनियंत्रित ट्रक का से हुआ हादसा है. जो गलती से लोगों पर चढ़ गया. पर जब ट्रक चालक की पहचान उजागर हुई तो ये एक बड़ी आतंकी वारदात मानी जा रही है. जिस इलाके में ये घटना हुई है, वहां इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद का मुख्यालय होने के साथ ही आईडीएफ की कई खुफिया इकाइयां हैं. इनमें हाई प्रोफाइल सिग्नल इंटेलिजेंस ग्रुप यूनिट 8200 भी शामिल है.

आसमान में मंडराए सैन्य हेलीकॉप्टर, राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री ने माना आतंकी हमला

जैसे ही ट्रक ने बस स्टॉप पर खड़े लोगों को कुचला आईडीएफ ने मोर्चा संभाल लिया. कई सैन्य हेलीकॉप्टर आसमान में मंडराते दिखे हैं. तो इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री ने इस बात की पुष्टि की है कि घटना एक आतंकी हमला है. इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-गविर ने इसे एक आतंकी हमला करार दिया और कहा कि नागरिकों का सशस्त्रीकरण सही था. इतामार ने पुलिस और उन लोगों की तारीफ की जिन्होंने हमलावर को मार गिराया.

अरब नागरिक था हमलावर, पहले भी हुए हैं ऐसे हमले

इजरायली अधिकारियों के मुताबिक सैन्य अड्डे के करीब ये वारदात हुई. जैसे ही सैन्य बेस के पास लोग उतरे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. घटना के फौरन बाद सशस्त्र लोगों ने हमलावर पर गोलियां चलानी शुरु कर दी. हालांकि पुलिस ने आने पर लोगों को रोका. इस कार्रवाई में हमलावर को मौके पर मार गिराया गया है. आरोपी की पहचान एक अरब नागरिक के तौर पर हुई है. 

इजरायल में आतंकी हमले कोई पहली बार नहीं हुए हैं. पिछले दो महीनों में इस तरह की वारदातों में इजाफा हुआ है. सितंबर में जॉर्डन और वेस्ट बैंक बॉर्डर पर जॉर्डन के एक शख्स ने इजरायलियों पर अंधाधुंध फायरिंग की थी, जिसमें 3 इजरायली लोगों की मौत हुई थी. अक्टूबर के पहले हफ्ते में जिस दिन ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों की बौछार की थी, उस दिन भी तेल अवीव में एक शख्स ने लोगों पर फायरिंग की थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी. (बीमार खामेनेई की चेतावनी, बढ़ा-चढ़ाकर न बताएं इजरायल का हमला)

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *