Alert Classified Current News Geopolitics Middle East Reports

हेलीकॉप्टर क्रैश में कई राष्ट्राध्यक्ष गंवा चुके जान, षड्यंत्र और हादसों के बीच झूलते सवाल

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी और विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियान की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है. उत्तरी ईरान के पूर्वी अज़रबैजान प्रांत में जब विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ तो उसमें एक प्रांतीय गवर्नर सहित कुल नौ लोग सवार थे.

हालांकि, शुरुआती जांच में खराब मौसम ही रईसी के हेलीकॉप्टर दुर्घटना का कारण माना जा रहा है लेकिन षड्यंत्र की थ्योरी भी सामने आने लगी है (ईरान के राष्ट्रपति की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत)

ये कोई पहली घटना नहीं है जिसमें किसी राष्ट्राध्यक्ष या फिर टॉप मिलिट्री कमांडर की जान गई है. एयरक्राफ्ट क्रैश का एक लंबा इतिहास रहा है. वर्ष 2021 मेें भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत सहित कुल 13 लोगों की हेलिकॉप्टर क्रैश में जान चली गई थी. दुर्घटना के वक्त सीडीएस भारतीय वायुसेना के एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर से कोयम्बटूर से ऊटी स्थित डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे. इस दौरान कुन्नुर में उनका हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था. शुरुआत में सीडीएस के हेलीकॉप्टर क्रैश को लेकर कई थ्योरी सामने आई लेकिन भारतीय वायुसेना ने साफ कर दिया कि खराब मौसम के चलते पायलट ‘डिशओरिएंट’ हो गए थे जिसके चलते बड़ी दुर्घटना हुई.

वर्ष 1988 में पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति (सैन्य शासक) जिया उल हक का विमान भी उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गया था. 17 अगस्त, 1988 को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से 531 किलोमीटर दक्षिण में बहावलपुर के पास एक सी-130 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें जिया उल हक सवार थे. दुर्घटना में अमेरिकी राजदूत अर्नोल्ड लुईस राफेल और कई अन्य शीर्ष पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी भी मारे गए थे. हालांकि, पाकिस्तान और अमेरिका ने कई बार इस क्रैश को महज है एक हादसा बताया लेकिन षड्यंत्रकारी थ्योरी लगातार सामने आती रहती हैं. 

 विमान दुर्घटनाओं में अलग-अलग देशों के जान गंवा चुके राष्ट्रपतियों की सूची:

1. पैराग्वे के राष्ट्रपति (1940) 

2. फिलीपींस के राष्ट्रपति (1957) 

3. ब्राज़ील के राष्ट्रपति (1958) 

4. इराक के राष्ट्रपति (1966) 

5. ब्राज़ील के राष्ट्रपति (1967)  

6. बोलीविया के राष्ट्रपति (1969) 

7. इक्वाडोर के राष्ट्रपति (1981) 

8. मोज़ाम्बिक के राष्ट्रपति (1986) 

9. रवांडा के राष्ट्रपति (1994)  

10. बुरुंडी के राष्ट्रपति (1994) 

11. उत्तरी मैसेडोनिया के राष्ट्रपति (2004) 

12. पोलैंड के राष्ट्रपति (2010) 

13. चिली के पूर्व राष्ट्रपति (2024)

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *