नक्सलवाद फ्री छत्तीसगढ़ के तहत सुरक्षाबलों को मिली है बड़ी सफलता. नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक वरिष्ठ कमांडर मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण उर्फ भास्कर समेत कुल 10 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है.
मारा गया मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण कितना खूंखार था, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसके सिर पर 1 करोड़ का इनाम रखा गया था. मारे गए नक्सलियों से हथियार बरामद हुए हैं, वहीं इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया है.
गरियाबंद में नक्सलियों पर बड़ा प्रहार, बड़ा नक्सली कमांडर मारा गया
गरियाबंद जिला लंबे वक्त से नक्सलियों का गढ़ रहा है.गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों को गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली. सूचना पर गरियाबंद पुलिस की ई–30, एसटीएफ और सीआरपीएफ की कोबरा कमांडो ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को घेरने के बाद कार्रवाई शुरू की. सुबह से चल रही मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को ढेर किया गया, जिसमें 1 करोड़ का खूंखार नक्सली कमांडर भी शामिल है.
पूरे छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों का खात्मा करने का अभियान चला रखा है. सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में कई बड़े नक्सली नेता मारे गए हैं या फिर गिरफ्तार किए गए हैं.
कौन था मनोज उर्फ मोडेम, जिसपर था 1 करोड़ का इनाम
नक्सली मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण सेंट्रल कमेटी का मेंबर था. गुरुवार को सुरक्षाबलों को मोडेम बालकृष्ण के जंगलों में नक्सलियों के साथ छिपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद सुरक्षाबलों की टीम ने इसे घेर लिया और मुठभेड़ में ढेर कर दिया. इस एनकाउंटर में मारे गए नक्सली कमांडर मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण नक्सली संगठन का बड़ा नेता था. कई बड़े बड़े नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड था.
नक्सलियों का समूल नाश तय, बचे-खुचे नक्सली करें सरेंडर: शाह
एनकाउंटर पर गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतिक्रिया दी है. गृह मंत्री ने लिखा, “नक्सलियों के विरुद्ध हमारे सुरक्षा बलों ने आज एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ की कोबरा कमांडो छत्तीसगढ़ पुलिस और डीआरजी ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर ₹1 करोड़ के इनामी सीसीएम मोडेम बालकृष्णा उर्फ मनोज सहित 10 कुख्यात नक्सलियों को मारा गिराया है. समय रहते बचे-खुचे नक्सली भी आत्मसमर्पण कर दें. आगामी 31 मार्च से पहले लाल आतंक का समूल नाश निश्चित है.”