कनाडा के टोरंटो में हुए विमान हादसे की भयानक तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. टोरंटो के पियर्सन हवाई अड्डे पर लैंड करते समय डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान बर्फीली जमीन पर ही पलट गया था, इस हादसे में 19 लोग घायल हो गए, जिनमें कुछ यात्रियों की हालत गंभीर है.
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें विमान पूरी से पलटा हुआ है. अंदाजा लगाया जा सकता है कि विमान में अंदर बैठे यात्रियों और क्रू मेंबर्स का क्या हाल हुआ होगा.
चमगादड़ की तरह प्लेन के अंदर लटके हुए थे- प्लेन के यात्री
विमान हादसे के बाद एक यात्री पीट कूकोव ने कहा कि “जब तक वो जमीन पर नहीं गिरे, तब तक उन्हें कुछ भी पता नहीं चल रहा था कि मामला क्या है. कूकोव ने कहा कि हम जमीन से टकराए, विमान पलट चुका था और हम लोग चमगादड़ की तरह उलटे लटके हुए थे. मैं खुद को भाग्यशाली और खुशनसीब समझता हूं, मैं जिस व्यक्ति के बगल में बैठा था उसे नहीं जानता था लेकिन मुझे मौका मिला कि मैं उसे गले लगा सकूं, मेरे दोस्त मुझे हवाई अड्डे पर लेने आए थे, जिन्हें मैंने गले लगाया.” (https://x.com/Wild_West_Art/status/1891592282400276675)
टल गया बहुत बड़ा विमान हादसा, जांच शुरु
विमान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें विमान पलटा हुआ दिखाई पड़ रहा है और इमरजेंसी सर्विस की टीमें रेस्क्यू कर रही हैं. रनवे के चारों ओर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. बताया जा रहा है हादसे का शिकार विमान 15 साल पुराना विमान था और 2013 से डेल्टा एयरलाइंस की फ्लीट में शामिल था. विमान मिनियापोलिस से टोरंटो आ रहा था. सभी यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया है. प्रशासन ने हादसे के जांच के आदेश दे दिए हैं. जिस वक्त हादसा हुआ विमान में 76 लोग सवाल थे.
यात्रियों ने सुनाई आपबीती, प्लेन के अंदर मची चीखपुकार
जॉन नेल्सन नाम के यात्री ने बताया कि “ मुझे नहीं पता था कि विमान में कुछ गड़बड़ है. लेकिन जब विमान ने रन वे पर लैंड किया तो जोरदार झटका लगा. टक्कर के बाद विमान फिसला और प्लेन उल्टा हो गया. विमान में बैठे सभी लोग चीखपुकार करने लगे. ऐसा लगा कि शायद हमारा बचना मुश्किल है.”