TheFinalAssault Blog Alert Breaking News मुइज्जु पर काला-जादू, मालदीव की महिला मंत्री गिरफ्तार
Alert Breaking News Classified Geopolitics IOR Reports

मुइज्जु पर काला-जादू, मालदीव की महिला मंत्री गिरफ्तार

File: Maldives accused Minister Fatima Shamnaz along with President Muizzu.

By Khushi Vijai Singh

पड़ोसी देश मालदीव से एक बेहद ही अजीबो गरीब खबर सामने आई है. खबर काला-जादू से जुड़ी. मालदीव की पर्यावरण मंत्री फातिमा शमनाज अली सलीम को राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु पर काला जादू करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. शमनाज ने ऐसा मुइज्जु के करीब आने के इरादे से किया था. 

मामला सामने आने के बाद शमनाज को मंत्री पद से निलंबित कर दिया गया है. मालदीव पुलिस ने शमनाज के साथ अपराध में शामिल होने के आरोप में दो अन्य व्यक्तियों को हिरासत में लिया है. 

मालदीव पुलिस ने हालांकि मंत्री सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है लेकिन अदालत में मामले के पहुंचने के बाद पता चला कि शमनाज ने मुइज्जू पर काला जादू करने का प्रयास किया था. पुलिस की जांच में शमनाज के घर से काले जादू से जुड़े कई सामान भी मिले हैं. हालांकि, ये काला जादू किस तरह करने की कोशिश की गई थी, ये सामने नहीं आया है.

शमनाज को अप्रैल के महीने में ही मालदीव का पर्यावरण मंत्री बनाया गया था. इससे पहले उन्होंने माले शहर परिषद के सदस्य के रूप में राष्ट्रपति मुइज्जू के साथ काम किया था, जब वे (मुइज्जु) शहर के मेयर थे. 

मुस्लिम बहुल मालदीव में तंत्र-मंत्र अपराध दंड संहिता के तहत एक गलती नहीं है लेकिन इस्लामी कानून के अनुसार इसमें छह महीने की कैद की सजा हो सकती है. वर्ष 2012 में भी एक विपक्षी राजनीतिक रैली पर कार्रवाई के दौरान, पुलिस ने दावा किया कि आयोजकों ने उनके कार्यालय में छापे के दौरान एक “शापित मुर्गा” फेंका था.

Exit mobile version