ऑपरेशन सिंदूर में भारत के एक्शन के बाद बहावलपुर में ध्वस्त हुए जैश के हेडक्वार्टर को फिर से बना रहा है खूंखार आतंकी मसूद अजहर. अपने हेडक्वार्टर को बनवाने के लिए हाथ में कटोरा लेकर मांग रहा है भीख.
भारत के मोस्टवांटेड आतंकी मसूद अजहर ने एक ऑनलाइन कैंपेन शुरु किया है. इस कैंपेन के तहत एक पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसमें जैश की ओर से कहा गया है कि सब एक होकर काम करें, पैसा इकट्ठा करें. किसने कितना पैसा दिया, ये किसी को पता न चले.
मसूद अजहर मांग रहा चंदा, फिर तैयार करेगा बहावलपुर हेडक्वार्टर
पहलगाम नरसंहार के बाद भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात में बहावलपुर में जैश हेडक्वार्टर ‘सुभान अल्लाह मस्जिद’ को मिट्टी में मिला दिया था. ये वही जगह थी, जहां आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती थी. युवाओं का ब्रेनवॉश किया जाता था और फिर यहां से आतंकियों को कश्मीर में आतंकवाद फैलाने के लिए भेजा जाता था. भारतीय सेना के सटीक मिसाइल अटैक में मसूद अजहर के परिवार वालों समेत बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए थे.
लेकिन करीब 2 महीन बाद मसूद अजहर ने बहावलपुर के आतंकी अड्डे को फिर से खड़ा करने के लिए चंदा मांगना शुरू किया है. ताकि एक बार फिर से मस्जिद के नाम पर आतंकियों का अड्डा खड़ा किया जा सके. ये कैंपेन बुधवार से शुरु किया गया है.
पोस्ट में जिहाद के नाम पर युवाओं को मसूद अजहर ने फिर भड़काया
मसूद अजहर की इस पोस्ट में कहा गया है कि इस मुहिम यानी कैंपेन से जमीन के कई हिस्से जन्नत बन जाएंगे. शहीद मस्जिदें फिर से मुस्कुरायेंगी और रौनक लौट आएंगी. जो दीवाने जिहाद की राह में तरस रहे हैं, उनके लिए भी नए रास्ते खुलेंगे.
हाल ही में पाकिस्तान की ओर से ये अफवाह उड़ाई गई थी कि मसूद अजहर अफगानिस्तान चला गया है. लेकिन पाकिस्तान खुफिया एजेंसी की अफवाह धरी रह गई है, क्योंकि जैश के ऑनलाइन कैंपेन से साबित हो रहा है कि आतंकी मसूद अजहर पाकिस्तान में ही किसी सीक्रेट जगह पर मुनीर की सेना की सरपरस्ती में रह रहा है.
एक बार फिर से पाकिस्तानी सेना और आईएसआई की मदद से आतंकियों का अड्डा तैयार करेगा और उनकी मदद से युवाओं को बरगलाकर आतंकवाद की राह पर भेजा जाएगा.
ऑपरेशन सिंदूर में जैश को भारत से पड़ी थी बड़ी चोट
22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए आतंकवादियों ने पर्यटकों को गोलियों से भून दिया था. पर्यटकों से हिंदू धर्म पूछ पूछकर मारा गया था. इस नरसंहार के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करके पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी कैंप पर मिसाइल से हमला किया था. भारतीय लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तानी हवाई सीमा पार किए बिना आतंकवादी ठिकानों पर सटीक अटैक किया था. बहावलपुर में जैश ए मोहम्मद का हेडक्वार्टर था और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुरीदके में लश्कर-ए- तैयबा का हेडक्वार्टर था, दोनों ही मिसाइल हमले में ध्वस्त हो गए और कई आतंकियों को ढेर किया गया था.
आपको याद दिला दें कि साल 1999 के आईसी 814 हाईजैकिंग के बाद यात्रियों के बदले में भारत ने मसूद अजहर को छोड़ा था. और इसके बाद से ही बहावलपुर जैश ए मोहम्मद का केंद्र बन गया है.
इसी हेडक्वार्टर से जैश ने 2001 में भारतीय संसद पर हमले की प्लानिंग की, 2016 में यहीं से पठानकोट में एयरफोर्स के अड्डे पर अटैक के लिए आतंकी भजे गए थे, इसके अलावा 2019 में पुलवामा आत्मघाती हमले के पीछे भी जैश ही था. लेकिन पुलवामा हमले के बाद जब भारत ने बालाकोट एयरस्ट्राइक की तब से अजहर पाकिस्तानी सेना की सीक्रेट जगह पर रखा गया है.
अब ऑपरेशन सिंदूर में बहावलपुर के हेडक्वार्टर को गिरा दिया गया है तो मसूद अजहर लोगों से भीख मांग रहा है ताकि इस आतंकी अड्डे को फिर खड़ा किया जा सके.