Breaking News Geopolitics IOR

हिंद महासागर में मॉरीशस प्रमुख साझेदार, मोदी ने जाने से पहले जारी किया खास वक्तव्य

मॉरीशस एक करीबी समुद्री पड़ोसी, हिंद महासागर में एक प्रमुख साझेदार और अफ्रीकी महाद्वीप का प्रवेश द्वार है. हम इतिहास, भूगोल और संस्कृति से जुड़े हुए हैं. प्रगाढ आपसी विश्वास, लोकतंत्र के मूल्यों में साझा भरोसा और हमारी विविधता का उत्सव मनाना हमारी शक्ति हैं. लोगों के बीच घनिष्ठ और ऐतिहासिक जुड़ाव साझा गौरव का स्रोत है. हमने पिछले दस वर्षों में लोगों को ध्यान में रखकर पहल करते हुए महत्वपूर्ण प्रगति की है.

—-पीएम मोदी

मॉरीशस की दो दिवसीय यात्रा (11-12 मार्च) जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना वक्तव्य जारी किया है. हिंद महासागर के अहम पड़ोसी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के साथ ही प्रधानमंत्री 12 मार्च को मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे. खास बात ये है कि पीएम मोदी के पहुंचने से पहले, भारतीय नौसेना का आईएनएस इंफाल युद्धपोत भी मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुइस पहुंच गया है.

मंगलवार को मॉरीशस जाने से पहले पीएम मोदी ने अपने बयान में बताया कि “मेरे मित्र (मॉरीशस के) प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम के निमंत्रण पर, मैं मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लेने के लिए  दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर जा रहा हूं.”

प्रधानमंत्री मोदी के मुताबिक, “मैं अपने सागर विजन के हिस्से के रूप में, अपने लोगों की प्रगति और समृद्धि के साथ-साथ हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा और विकास के लिए अपनी स्थायी मित्रता को मजबूत करने तथा अपने सभी पहलुओं में अपनी साझेदारी को बढ़ाने के लिए मॉरीशस नेतृत्व के साथ जुड़ने के अवसर की प्रतीक्षा में हूं.”

मोदी ने आगे लिखा कि “मुझे विश्वास है कि यह यात्रा अतीत की नींव पर आधारित होगी तथा भारत और मॉरीशस के बीच संबंधों में एक नया और उज्ज्वल अध्याय जोडेगी.”

मोदी से पहले आईएनएस इंफाल पहुंचा मॉरीशस

इस बीच मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस में हिस्सा लेने के लिए नौसेना के सबसे नए और आधुनिक जंगी जहाज में से एक, आईएनएस इंफाल (स्वदेशी मिसाइल डेस्ट्रोयर) भी मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुइस पहुंच गया है. मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस के दौरान भारतीय युद्धपोतों की उपस्थिति एक परंपरा के तौर पर मानी जाती है.

नौसेना के प्रवक्ता, कमांडर विवेक मधवाल के मुताबिक, आईएनएस इंफाल का मिलिट्री बैंड, मॉरीशस के चैम्प्स डी मार्स में मॉरीशस के नेशनल डे परेड में हिस्सा लेगा. इसके अलावा जहाज पर तैनात हेलीकॉप्टर भी फ्लाई पास्ट में शिरकत करेगा.

राष्ट्रीय दिवस समारोह में हिस्सा लेने के साथ मॉरीशस कोस्टगार्ड के साथ लेगा साझा युद्धाभ्यास में हिस्सा

पोर्ट लुइस में आईएनएस इंफाल, मॉरीशस की कोस्टगार्ड के साथ साझा ट्रेनिंग में हिस्सा लेगा. मॉरीशस के एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक जोन (ईईजेड) में भारतीय जहाज और मॉरीशस कोस्टगार्ड के शिप साझा निगरानी और एक्सरसाइज में भी हिस्सा लेंगे.  

ठीक दस साल पहले यानी 12 मार्च 2015 को भारत ने नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी के तहत मॉरीशस को भारत में निर्मित जहाज एमसीजीएस बाराकुडा सौंपा था.