ढाका में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा, बांग्लादेश के विदेश सचिव से बात करने क्या गए, बांग्लादेश ने ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की कि जैसे उच्चायुक्त को तलब किया गया है. बांग्लादेश को हालांकि, मिला है जैसे को तैसा वाला जवाब. भारतीय विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली में मौजूद बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त नूरुल इस्लाम को तलब किया है.
भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने के मुद्दे पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से सहयोग न मिलने पर भारत ने नई दिल्ली में शीर्ष बांग्लादेशी राजनयिक को तलब किया.
प्रणय वर्मा की बैठक के बाद बांग्लादेश के डिप्टी उच्चायुक्त तलब
भारत-बांग्लादेश के बीच सीमा पर बाड़ लगाने और बीएसएफ की हवाई फायरिंग के विवाद पर रविवार को ढाका में भारतीय उच्चायुक्त और बांग्लादेश के विदेश सचिव के बीच तकरीबन 45 मिनट तक बैठक हुई थी. इस बैठक के बाद सोमवार को बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमिश्नर को दिल्ली में बुलाया गया है. दिल्ली में मौजूद बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त नूरुल इस्लाम को तलब किया है. जिसके बाद नूरुल इस्लाम विदेश मंत्रालय में पहुंचे. (https://x.com/PBSHABD/status/1878727343822537028)
भारत के फेंस लगाने से बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के पेट में दर्द क्यों
बांग्लादेश लगातार पाकिस्तान के साथ अपनी नजदीकियां बढ़ा रहा है और अंतरिम सरकार का झुकाव पाकिस्तान की ओर अधिक है. सुरक्षा कारणों को देखते हुए भारत बांग्लादेश से लगे बॉर्डर पर कई जगह फैंसिग कर रहा है. बांग्लादेशी घुसपैठियों को सीमा में घुसने से रोकने के लिए पिछले कुछ दिनों ने भारत ने बॉर्डर पर कंटीले तार लगाना शुरू कर दिया है. जो बांग्लादेश को बिलकुल रास नहीं आ रहा. रविवार को भारतीय उच्चायुक्त की ढाका में बांग्लादेश की विदेश सचिव जशीम उद्दीन के साथ लगभग 45 मिनट तक इन्हीं मुद्दों पर बैठक की थी.
भारत-बांग्लादेश के अधिकारियों में किन मुद्दों पर हुई चर्चा
बांग्लादेश से शेख हसीना की सरकार के हटने के बाद भारत-बांग्लादेश के बीच तनाव है. बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत ने कई बार आपत्ति जताई है तो बॉर्डर पर बीएसएफ ने सख्ती कर दी है. सुरक्षा में सेंध ना हो इसलिए बॉर्डर पर बीएसएफ कुछ इलाके में कंटीले तार लगा रही है ताकि बांग्लादेशी घुसपैठिए भारत की सीमा में न आ पाएं. जो बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पचा नहीं पा रही है.
ताजा तनाव को लेकर प्रणय वर्मा और बांग्लादेश के (अंतरिम) विदेश मंत्री जशीम उद्दीन के बीच बैठक हुई. बांग्लादेश ने कहा, “भारत द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन कर रहा है और भारत-बांग्लादेश सीमा पर पांच स्थानों पर कंटीले तार लगाने की कोशिश कर रहा है. सीमा पर भारत की बाड़बंदी अनधिकृत है.” बांग्लादेश के विदेश सचिव जशीम उद्दीन ने कहा- ऐसी गतिविधियों से द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंचेगा.
वहीं बांग्लादेश के विदेश सचिव से मुलाकात के बाद भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैंने विदेश सचिव से मुलाकात कर सीमा को क्राइम फ्री करने, अपराधियों की आवाजाही पर रोक लगाने और मानव तस्करी की चुनौतियों से निपटने संबंधी मुद्दों पर चर्चा की.”
बैठक के बाद क्या बोले प्रणय वर्मा और जशीम उद्दीन?
प्रणय वर्मा ने मुलाकात के बाद बताया कि “सीमा पर कंटीले तार लगाने के संबंध में हमारे बीच आपसी सहमति है. इस संबंध में बीएसएफ और बीजीबी (बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश) के बीच बातचीत जारी है. हम उम्मीद करते हैं कि आपसी सहमति को लागू किया जाएगा.”
बांग्लादेश के विदेश सचिव जशीम उद्दीन ने कहा कि “हमारी यह अपील है कि भारतीय अधिकारी कोई भी भड़काऊ बयान न दें. भड़काऊ कार्रवाई से बचें, क्योंकि इससे साझा सीमा पर तनाव बढ़ सकता है. सीमा पर मामले को इस तरह से सुलझाया जाना चाहिए जिससे सीमा पर शांति और सौहार्द कायम रहे.”
बांग्लादेश से कोई दुश्मनी नहीं: सेना प्रमुख
भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने साफ किया है कि बांग्लादेश के साथ किसी भी तरह का कोई ‘द्वेष’ (दुश्मनी की भावना) नहीं है. बल्कि, बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकार उज जमां के बयान को दोहराते हुए कहा कि हम ‘सामरिक-पार्टनर’ हैं.
जनरल द्विवेदी ने कहा कि बांग्लादेश सीमा पर कोई ‘अस्थिरता’ या अशांति नहीं है बल्कि बांग्लादेशी सेना के साथ संबंध बेहद मजबूत है. सेना प्रमुख ने बताया कि दोनों देशों के साझा युद्धाभ्यास को जरूर टाल दिया गया है.