अगले महीने यानि दिसंबर में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे से पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोवल ने पुतिन के करीबी सहयोगी निकोले पेत्रुशेव से मुलाकात की है. पेत्रुशेव सोमवार को नई दिल्ली पहुंचे हैं. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मॉस्को में अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ बातचीत की है.
रूसी राष्ट्रपति के दौरे से पहले करीबी पहुंचे, डोवल संग द्विपक्षीय वार्ता
पुतिन के करीबी निकोले पेत्रुशेव और एनएसए अजीत डोवल के बीच भारत-रूस के द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत की गई है. पेत्रुशेव रूस के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और एफएसबी (पूर्व में केजीबी) के प्रमुख हैं.
बताया जा रहा है कि इस बातचीत में भारत-रूस की गहरी दोस्ती के अलावा रूसी राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे पर चर्चा की गई.
रूसी दूतावास ने एक्स पर जानकारी दी कि “पेत्रुशेव ने एनएसए डोवल और भारत के राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा समन्वयक वाइस एडमिरल बिस्वजीत दास गुप्ता से बातचीत की.”
दिसंबर के पहले सप्ताह में भारत आ रहे हैं पुतिन
राष्ट्रपति पुतिन के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वार्षिक शिखर वार्ता के लिए पांच दिसंबर के आसपास भारत आने की उम्मीद है. हालांकि भारत-रूस की ओर से पुतिन के दौरे की पुष्टि की गई है, लेकिन तारीख की आधिकारिक जानकारी नहीं साझा की गई है. पुतिन ने पिछली बार 2021 में नयी दिल्ली की यात्रा की थी.
मॉस्को में विदेश मंत्री एस जयशंकर, पुतिन करेंगे एससीओ राष्ट्राध्यक्ष परिषद की बैठक को संबोधित
विदेश मंत्री एस जयशंकर मॉस्को में हैं और मंगलवार को एससीओ की राष्ट्राध्यक्ष परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी का प्रतिनिधित्व करेंगे. राष्ट्रपति पुतिन के भी इस बैठक को संबोधित करने की संभावना है.
इसके अलावा बुधवार को जयशंकर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कजान और एकातेरिनबर्ग में दो नये भारतीय वाणिज्य दूतावासों का उद्घाटन करेंगे. रूस के सेंट पीटर्सबर्ग और व्लादिवोस्तोक में पहले से ही भारत के वाणिज्य दूतावास हैं.
रूसी तेल को लेकर अमेरिका का दबाव, ट्रंप ने किया है बड़ा दावा
पुतिन का भारत दौरा और जयशंकर का मॉस्को दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये दावा किया है कि भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया है. हालांकि ट्रंप के इस दावे को विदेश मंत्रालय खारिज कर चुका है. ट्रंप ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन पर बातचीत के दौरान ये आश्वासन दिया है कि भारत, रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा. लेकिन विदेश मंत्रालय ने ट्रंप और पीएम मोदी की ऐसी किसी बातचीत से इनकार कर दिया था.
पुतिन के भारत दौरे से झल्लाए ट्रंप, दी 500 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी
एक बार फिर से भारत समेत दुनिया के कई देशों की ट्रंप ने चिंता बढ़ा दी है. ट्रंप ने अपने ताजा बयान में कहा है कि वो ऐसे कानून के समर्थन में हैं जिसमें रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों पर भारी प्रतिबंध या 500% तक टैरिफ लगाया जा सके.
ट्रंप ने कहा, “कोई भी देश अगर रूस के साथ कारोबार करता है तो उसे 500 फीसदी टैरिफ और प्रतिबंधों का सामना करना होगा.”

