Breaking News Geopolitics

मैक्सिको को टैरिफ-वॉर से फौरी राहत, ट्रूडो ने खेला इमोशनल कार्ड

टैरिफ वॉर को लेकर एक के बाद एक फैसले लेकर दुनियाभर के देशों की सांस अटकाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको के साथ शॉर्ट टर्म समझौता कर फौरी राहत दे दी है.

ट्रंप ने कनाडा के कार्यवाहक पीएम जस्टिन ट्रूडो से फोन पर बातचीत अमेरिका की आपत्तियां भी दर्ज करवाई हैं. ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जो मंगलवार से लागू होना है.

ट्रैड वॉर रोकने के लिए मैक्सिको की राष्ट्रपति ने ट्रंप से फोन पर बात की है, जिसके बाद कुछ शर्तों के साथ अमेरिका ने टैरिफ एक महीने के लिए टाल दिया है.

ट्रंप ने अपने ताजा बयान में कहा है कि “मैक्सिको और कनाडा के साथ टैरिफ वॉर के साथ-साथ ड्रग्स की भी जंग है, क्योंकि उनके रास्तों से ड्रग्स सप्लाई की जाती है, जिससे हजारों अमेरिकी मर रहे हैं.”

अमेरिका ने मैक्सिको पर एक महीने के लिए टाला टैरिफ

मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने सोमवार को बताया कि “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत के बाद मैक्सिको पर लगाए गए टैरिफ को एक महीने के लिए टाल दिया गया है.” राष्ट्रपति शिनबाम ने बताया कि “मैक्सिको, अमेरिका में ड्रग्स की तस्करी से बचने के लिए तुरंत सीमा पर 10,000 नेशनल गार्ड तैनात करेगा.”

शीनबाम और ट्रंप बातचीत जारी रखने पर सहमत हैं, लेकिन दोनों नेताओं के बीच फिलहाल कोई बैठक तय नहीं है. ट्रंप ने भी मैक्सिकन राष्ट्रपति के साथ हुए इस शॉर्ट-टर्म समझौते की पुष्टि की है.

व्हाइट हाउस ने बताया कि “मैक्सिको पर लगाया गया टैरिफ तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है.” हालांकि, कनाडा और चीन से आयात पर लगाए टैरिफ जारी रहेंगे. (https://x.com/realDonaldTrump/status/1886456105372459141)

जस्टिन ट्रूडो से भी ट्रंप ने की बात 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि जस्टिन ट्रूडो से फोन पर उनकी बातचीत हुई है और एक बार फिर बात प्रस्तावित है. इस बातचीत की जानकारी ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में दी और कहा, “कनाडा में तो अमेरिकी बैंकों को अपनी ब्रांच खोलने और बिजनेस करने की इजाजत नहीं है.” दरअसल ट्रंप के टैरिफ की घोषणा के बाद कनाडा ने भी अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर भारी टैक्स लगाने का ऐलान किया है. 

साझेदारी गिनवाकर गिड़गिड़ाए जस्टिन ट्रूडो

मैक्सिको को तो राहत मिल गई है, लेकिन कनाडा और चीन पर मंगलवार से टैरिफ शुरु किया जा रहा है. ऐसे में जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका के साथ की गई साझेदार और रेस्क्यू मिशन को गिनाना शुरु कर दिया.

ट्रूडो ने कहा कि “नॉर्मांडी के बीच से कोरियन पेनेसुएला तक, फ्लैंडर्स की सड़क से कंधार की गलियों तक हम आपके साथ लड़े हैं और मरे हैं. ईरानी बंधक संकट के बीच 444 दिन तक बंधकों को बचाने के लिए हमने अपने एंबेसी से दिन-रात काम किया. जब 2005 में चक्रवात कैटरिना का प्रभाव पड़ा तो आपके न्यू ऑरलिन्स शहर को तबाह कर दिया, तब हमने वॉटर बॉम्बर्स भेजे, कैलिफोर्निया की आग बुझाने में हमने मदद की. हमने साथ में इकोनॉमिक, मिलिट्री और सिक्योरिटी पार्टनरशिप ऐसा बनाया, जो कि दुनिया के लिए उदाहरण बना. बेहतर होगा कि हमारे साथ आप पार्टनरशिप करें, ना कि आप हमें पनिशमेंट्स दें.”

डोनाल्ड ट्रंप और जस्टिन ट्रूडो में एक बार फिर से फोन पर बात होनी है, उससे पहले ट्रूडो ने इमोशनल कार्ड खेलकर गेंद अपने पाले में करने की कोशिश की है. ऐसे मे दुनिया की नजर रहेगी कि क्या ट्रंप कनाडा को भी कुछ दिनों की मोहलत देंगे या आर्थिक दंड का चाबुक जारी रहेगा. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.