प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की है. ये बातचीत ऐसे वक्त में हुई है जब वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य एक्शन के बाद यूरोप और मिडिल ईस्ट में हलचल बढ़ी हुई है.
प्रधानमंत्री मोदी ने नेतन्याहू से की गई बातचीत की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी है. पीएम मोदी ने अपने दोस्त प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात करके खुशी हुई. उन्हें और इजरायल के लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दीं.
भारत-इजरायल में रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने का वर्ष: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने मित्र नेतन्याहू से एक बार फिर से बातचीत की है. पीएम मोदी ने नए वर्ष की शुभकामनाओं के साथ भारत-इजरायल की पार्टनरशिप को और भी मजबूत करने की बात कही.
पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में लिखा, “हमने आने वाले वर्ष में भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. हमने क्षेत्रीय स्थिति पर भी बात की. साथ ही आतंकवाद से ज्यादा मजबूती से लड़ने के अपने साझा संकल्प को दोहराया.”
लश्कर-हमास की बढ़ रही नजदीकी, हमास आतंकी की लश्कर कैंप में हुआ स्वागत
इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें हमास का आतंकी कमांडर नजी जहीर गुजरांवाला लश्कर आतंकियों के साथ देखा गया है. हमास का कमांडर पाकिस्तान मार्कजी मुस्लिम लीग ( पीएमएमएल) के आयोजित कार्यक्रम में लश्कर कमांडर राशिद अली संधू के साथ एक ही स्टेज पर देखा गया.
नजीर जहीर हमास का वही आतंकी है जिसने पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान में एक भारत विरोधी रैली में हिस्सा लिया था. उसने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) का दौरा किया था और लश्कर-जैश के आतंकियों के साथ मिलकर भारत विरोधी स्पीच दी थी.

