प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात करके जन्मदिन की बधाई दी है. मंगलवार को पुतिन अपने 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. पीएम मोदी ने पुतिन से फोन पर बात करके लंबी उम्र की कामना की और भारत-रूस के प्रगाढ़ संबंधों पर प्रतिबद्धता जताई है.
ये बातचीत ऐसे वक्त में हुई है जब हाल ही में पुतिन ने एक कार्यक्रम में अमेरिका पर तंज कसते हुए कहा था कि उनके मित्र पीएम मोदी राष्ट्रहित को प्राथमिकता देते हैं और किसी के भी दबाव में नहीं आते हैं.
पुतिन का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं पीएम मोदी
पुतिन के भारत दौरे से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने की है उनसे फोन पर बात. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को जन्मदिन की बधाई दी है. इस बातचीत में भारत-रूस के संबंधों और पार्टनरशिप को और गहरा करने की अपनी सहमति दी है. फोन पर हुई बातचीत में दोनों नेताओं ने एक बार फिर भारत-रूस के द्विपक्षीय एजेंडे की प्रगति की समीक्षा की और स्पेशल एंड प्रिविलेज्ड स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप को और गहराई देने की प्रतिबद्धता दोहराई.
मंगलवार को हुई बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वह भारत में होने वाले 23वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.
रूस-यूक्रेन युद्ध शुरु होने के बाद पहली बार भारत आएंगे पुतिन
दिसंबर में पुतिन भारत का दौरा करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति 23वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिसंबर के पहले सप्ताह में नई दिल्ली आ सकते हैं. हालांकि अभी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन भारत और रूस दोनों तरफ से ये कंफर्म कर दिया गया है पुतिन दिसंबर में आ रहे हैं.
रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पुतिन का यह पहला भारत दौरा होगा. पुतिन ने पिछली बार साल 2021 को भारत का दौरा किया था, जब नई दिल्ली में 21वां भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ था.
पुतिन के इस दौरे का टाइमिंग इसलिए भी अहम है क्योंकि रूस के साथ तेल व्यापार करने के कारण अमेरिका लगातार भारत पर दबाव बना रहा है. अमेरिका ने भारत पर रूस से कच्चा तेल खरीदने को लेकर अतिरिक्त 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है, जिसे लेकर भारत-अमेरिका के रिश्तों में तनाव है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय देशों से भी आह्वान किया है कि भारत पर टैरिफ लगाना चाहिए क्योंकि भारत अप्रत्यक्ष तौर पर युद्ध में रूस की मदद कर रहा है.
मोदी बुद्धिमान नेता, अपमान नहीं सहेंगे: पुतिन
पिछले सप्ताह पुतिन ने पीएम मोदी को बुद्धिमान नेता बताते हुए अमेरिका को चेतावनी दी कि “भारत अब नहीं झुकता है, क्योंकि पीएम मोदी पहले अपने देश के बारे में सोचते हैं.”
पुतिन ने भारत और चीन पर मास्को के साथ ऊर्जा संबंध तोड़ने के लिए दबाव बनाने के अमेरिका की कोशिशों की कड़ी आलोचना की. और कहा कि “इस तरह के कदम आर्थिक रूप से उलटे पड़ सकते हैं.”
पुतिन ने कहा, “अमेरिका खुद रूस से संवर्धित यूरेनियम खरीदता है, लेकिन वही अमेरिका दूसरे देशों से रूसी ऊर्जा उत्पाद खरीदना बंद करने का दबाव बनाता है.भारत पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ नाकाम होंगे. भारत स्वाभिमानी देश है और भारतीय लोग कभी भी किसी के सामने अपमान स्वीकार नहीं करेंगे.”