Breaking News Middle East Viral Videos

पैगंबर के वंशज की गाड़ी में मोदी, जॉर्डन संग भारत की Soft डिप्लोमेसी

पैगंबर मोहम्मद के वंशज क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय

ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी गाड़ी में बैठाकर जॉर्डन की सैर करवाई है. जॉर्डन, इथोपिया और ओमान के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की क्राउन प्रिंस अल हुसैन के साथ उनकी गाड़ी में बैठकर सफर करने की तस्वीर सुर्खियों में है. क्राउन प्रिंस खुद गाड़ी ड्राइव करके प्रधानमंत्री मोदी को म्यूजियम तक ले गए. 

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को शाह अब्दुल्ला द्वितीय के निमंत्रण पर 2 दिवसीय यात्रा पर जॉर्डन की राजधानी अम्मान पहुंचे थे. पीएम मोदी की 4 दिवसीय 3 देशों की यात्रा का पहला पड़ाव जॉर्डन था, इसके बाद वो इथियोपिया और ओमान भी जाएंगे.

पैगंबर मोहम्मद के वंशज का शिष्टाचार, पीएम मोदी-क्राउन प्रिंस की तस्वीर वायरल

दो दिवसीय जॉर्डन की यात्रा पर गए पीएम मोदी के लिए जॉर्डन के क्राउन प्रिंस ने बेहद खास सम्मान और आत्मीयता का परिचय दिया. क्राउन प्रिंस ने खुद पीएम को गाड़ी चलाकर जॉर्डन म्यूजियम तक पहुंचाया. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें ड्राइविंग सीट पर क्राउन प्रिंस हैं और उनकी दूसरी तरफ पीएम मोदी बैठे हैं. दोनों के बीच गजब की केमेस्ट्री नजर आ रही है. 

आपको बता दें कि क्राउन प्रिंस अल हुसैन को पैगंबर मोहम्मद की 42वीं पीढ़ी का वंशज माना जाता है. जॉर्डन में प्रिंस का पीएम मोदी के लिए ऐसा सम्मान दिया जाना दिखाता है कि दोनों देशों के बीच रिश्ति सिर्फ कूटनीतिक, रणनीतिक ही नहीं व्यक्तिगत और विश्वसनीय भी हैं.

क्राउन प्रिंस, जिन्होंने पीएम मोदी के लिए चलाई गाड़ी, उनके बारे में जानिए

2 जुलाई 2009 को एक शाही फरमान जारी कर अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय को जॉर्डन का क्राउन प्रिंस नियुक्त किया गया. क्राउन प्रिंस, जॉर्डन सशस्त्र आर्मी में मेजर के पद पर हैं, उन्होंने 2017 में यूनाइटेड किंगडम की रॉयल मिलिटरी अकादमी सैंडहर्स्ट से ग्रेजुएशन किया है. 

क्राउन प्रिंस ने साल 2016 में वॉशिंगटन डी.सी. में जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल हिस्ट्री में ग्रेजुएशन डिग्री हासिल की. क्राउन प्रिंस की पदवी मिलने के बाद से अब तक कई मौकों पर जॉर्डन में कार्यवाहक शासक की भूमिका भी निभा चुके हैं. 

कैसे हैं भारत-जॉर्डन के रिश्ते

भारत-जॉर्डन के बीच 75 साल पुराने राजनयिक रिश्ते हैं. भारत और जॉर्डन दोनों देशों ने व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, आतंकवाद विरोध, उर्वरक और कृषि, नवीकरणीय ऊर्जा और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में साझेदारी और गहरी करने का फैसला किया है.

जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा कि “दोनों देश आतंकवाद, कट्टरपंथ और उग्रवाद के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं. भारत और जॉर्डन आतंकवाद के खिलाफ एक जैसी और स्पष्ट सोच रखते हैं.”

पीएम मोदी ने कहा कि “भारत और जॉर्डन आने वाले समय में डिजिटल तकनीक, बुनियादी ढांचे और लोगों के आपसी संपर्क को मजबूत करेंगे. यह बैठक रिश्तों को नई ऊर्जा देगी.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.