गाजा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पीस प्लान की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है बधाई. पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप और इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की है.
इस दौरान पीएम मोदी ने ट्रंप को अपना दोस्त बताते हुए ट्रंप की शांति योजना को ऐतिहासिक बताया. वहीं नेतन्याहू से पीएम मोदी ने बात करके बंधकों की रिहाई और गाजा के लिए बढ़ाई गई मदद की सराहना की.
बताया जा रहा है कि जिस वक्त पीएम मोदी ने नेतन्याहू को कॉल किया वो अहम सुरक्षा कैबिनेट मीटिंग में थे, लेकिन उन्होंने पीएम मोदी से बात करने के लिए अपनी बैठक छोड़ी
दरअसल गाजा में हमास और इजरायल के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है. दोनों पक्ष पहले चरण के शांति प्लान को लागू करने के लिए तैयार हो गए हैं. इस डील के बाद गाजा की सड़कों पर लोगों ने खूब जश्न मनाया. तो वहीं नेतन्याहू ने अपने सैनिकों की खूब तारीफ करते हुए इजरायल की मजबूत तस्वीर पेश करने का श्रेय दिया.
दोस्त ट्रंप से हुई फोन पर बात, व्यापार वार्ता पर हुई समीक्षा: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने ट्रंप से बातचीत के बाद एक्स पर लिखा, “अपने दोस्त राष्ट्रपति ट्रंप से बात की और ऐतिहासिक गाजा शांति योजना की सफलता पर उन्हें बधाई दी. साथ ही व्यापार वार्ताओं में हुई अच्छी प्रगति की समीक्षा की. आने वाले हफ्तों में करीबी संपर्क में रहने पर सहमत हुए.”
पीएम मोदी और ट्रंप के बीच यह बातचीत गाजा में शांति प्रक्रिया के पहले चरण पर सहमति के बाद हुई है. पीस प्लान के पहले चरण के तहत इजरायल और हमास ने लड़ाई रोकने, कुछ बंधकों और कैदियों की रिहाई तथा मानवीय सहायता बढ़ाने पर मुहर लगाई है.
पीएम मोदी से बात करने के लिए नेतन्याहू ने छोड़ी सुरक्षा कैबिनेट बैठक
गाजा शांति समझौते का पहला चरण लागू होने पर गुरुवार शाम को पीएम मोदी ने नेतन्याहू को फोन किया. जिस वक्त पीएम मोदी ने कॉ किया तो उस समय नेतन्याहू सुरक्षा कैबिनेट की अहम बैठक में थे. लेकिन नेतन्याहू ने बिना देर किए बैठक बीच में रोक दी और पीएम मोदी से बातचीत की. नेतन्याहू का ये कदम पीएम मोदी के साथ एक गहरी दोस्ती को दर्शाता है.
आतंकवाद दुनिया में कहीं भी अस्वीकार्य, नेतन्याहू से बोले पीएम मोदी
ट्रंप के बाद पीएम मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ भी फोन पर बातचीत की है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “मैंने अपने दोस्त, प्रधानमंत्री नेतन्याहू को फोन करके राष्ट्रपति ट्रंप के गाजा शांति योजना के तहत हुई प्रगति पर बधाई दी. हम बंधकों की रिहाई और गाजा के लोगों के लिए बढ़ाई गई मानवीय मदद के समझौते का स्वागत करते हैं. मैंने दोहराया कि किसी भी रूप में आतंकवाद दुनिया में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है.”
नेतन्याहू और पीएम मोदी करीबी दोस्त: इजरायली पीएमओ
बातचीत के बाद नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से बयान जारी किया गया. बयान के मुताबिक, “नरेंद्र मोदी ने कहा कि नेतन्याहू हमेशा से उनके करीबी दोस्त रहे हैं और आगे भी उनकी दोस्ती मजबूत रहेगी. नेतन्याहू ने इस दौरान अपने भारतीय समकक्ष को इजरायल के प्रति उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. दोनों नेताओं ने बातचीत में निकट सहयोग जारी रखने पर सहमति व्यक्त की.”
जिसकी लोगों ने उम्मीद छोड़ी, हमने कर दिखाया: ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा, कि उन्होंने बीती रात पश्चिम एशिया में एक ऐतिहासिक कामयाबी हासिल की है, जिसे लेकर लोग कहते थे कि यह कभी संभव नहीं होगा. ट्रंप ने अपने ताजा बयान में कहा, हमने गाजा में जारी युद्ध को खत्म कर दिया है और मुझे लगता है कि यह एक लंबी और स्थायी शांति बनने वाली है. उम्मीद है कि यह हमेशा के लिए कायम रहेगी.
ट्रंप ने कहा, “हमने बचे हुए सभी बंधकों की रिहाई सुनिश्चित की है. ये बंधक सोमवार या मंगलवार तक रिहा हो सकते हैं. उन्हें लाना एक जटिल प्रक्रिया है, मैं वहां जाने की कोशिश करूंगा. हम वहां जाने की योजना बना रहे हैं.”