अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले पर दुनियाभर के नेताओं ने चिंता जताई है. डोनाल्ड ट्रंप पर उस वक्त अटैक हुए था जब पेंसिलवेनिया में वो अपना चुनावी भाषण दे रहे थे. पीएम मोदी से लेकर नेतन्याहू तक और मेलोनी से लेकर बराक ओबामा तक ने ट्रंप पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया दी है. साथ ही ट्रंप के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है.
अमेरिका में हिंसा की जगह नहीं: जो बाइडेन
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, “मुझे पेंसिल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रम्प की रैली में हुई गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई है. मुझे यह सुनकर खुशी हुई कि वह सुरक्षित हैं और उनकी हालत में सुधार है. अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. हमें एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर इसकी निंदा करनी चाहिए.”
राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का स्थान नहीं: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्रंप के हमले को लेकर पोस्ट किया है. पीएम मोदी ने लिखा, ” मेरे मित्र, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बेहद चिंतित हूं. घटना की कड़ी निंदा करता हूं. राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं”
राजनीति में शिष्टाचार-सम्मान के लिए प्रतिबद्धता होनी चाहिए: ओबामा
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी घटना पर चिंता जाहिर की है. बराक ओबामा ने कहा मैं और मिशेल, ट्रंप के शीघ्र सही होने की कामना करते हैं. ओबामा ने एक्स पर लिखा कि “हमारे लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा के लिए बिल्कुल भी जगह नहीं है.हालांकि हमें अभी तक ठीक से पता नहीं है कि क्या हुआ था, लेकिन हम सभी को राहत महसूस करनी चाहिए कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को गंभीर चोट नहीं आई है, और इस पल का उपयोग अपनी राजनीति में शिष्टाचार और सम्मान के लिए खुद को फिर से प्रतिबद्ध करने के लिए करना चाहिए.”
पेंसिलवेनिया में हुई घृणित घटना: कमला हैरिस
अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने घटना “घृणित” बताया है. कमला हैरिस ने कहा ” देश में ऐसी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. मुझे पेंसिल्वेनिया में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यक्रम में हुई गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई है. राहत है कि ट्रंप गंभीर रूप से घायल नहीं हुए हैंय हम उनके, उनके परिवार और उन सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं जो इस बेहूदा गोलीबारी में घायल और प्रभावित हुए हैं.”
इजरायली पीएम नेतन्याहू ने भी दी प्रतिक्रिया
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति पर हुए इस जानलेवा हमले की निंदा की और कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप पर हुए हमले से स्तब्ध हैं. हम उनकी सुरक्षा और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं.”
हिंसा के खिलाफ दृढ़ रहे अमेरिका: जापानी पीएम
जापान के प्रधानमंत्री फूमिओ किशिदा ने गोलीबारी पर प्रतिक्रिया दी है, फूमिओ किशिदा ने कहा, “हमें लोकतंत्र को चुनौती देने वाली किसी भी प्रकार की हिंसा के खिलाफ दृढ़ रहना चाहिए, मैं पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”
जापान में भी हाल ही में राजनीतिक हिंसा हुई थी, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की 2022 में चुनाव प्रचार के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
ब्रिटेन के नए पीएम ने की हमले की निंदा
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने एक्स पर हमले की निंदा में पोस्ट करते हुए कहा, “किसी भी रूप में राजनीतिक हिंसा के लिए हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है और मेरी संवेदनाएं इस हमले के सभी पीड़ितों के साथ हैं.”
वहीं हंगरी के प्रधानमंत्री ने भी गोलीबारी के बाद ट्रम्प के लिए ‘संवेदनाएं और प्रार्थनाएं’ व्यक्त कीं हैं,
ये कोई पहला मौका नहीं है जब किसी चर्चित राजनेता पर सरेआम चुनावी सभा में हमला हुआ है. इसी साल मई में स्लोवाकिया के पीएम रॉबर्ट फिको पर जानलेवा हमला हुआ था. पूर्व पीएम इमरान खान पर भी हमला किया जा चुका है. अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति रहे जॉन एफ कैनेडी की तो साल 1963 को हत्या कर दी गई थी. बेनजीर भुट्टो की भी एक रैली में हत्या हुई थी. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मौत भी चुनावी रैली में आत्मघाती हमले में हुई थी. गनीमत है कि अमेरिका में इस साल हो रहे राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन को चुनौती देने वाले डोनाल्ड ट्रंप सुरक्षित हैं.
ReplyForwardAdd reaction |