Breaking News Conflict India-Pakistan Islamic Terrorism

S-400 के साथ मोदी, पाकिस्तान की हवा निकली

भारत के लिए जिस एयरबेस को लेकर पाकिस्तान ने फैलाई अफवाह, भारत के जिस एयरबेस को पाकिस्तान ने उड़ाने का किया था झूठा दावा, उस एयरबेस पर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खोली है पाकिस्तान की पोल, मंगलवार को सुबह-सुबह पीएम मोदी आदमपुर एयरबेस पर पहुंचे.

पीएम मोदी ने एयरफोर्स के जवानों के शौर्य और साहस की सराहना की. आदमपुर एयरबेस पर पीएम मोदी की तस्वीरों में भारत का मिग 29 और एस 400 साफ-साफ नजर आ रहा था, जिसे झूठे पाकिस्तान ने नुकसान पहुंचाने को लेकर सोशल मीडिया पर प्रोपेगेंडा फैलाया था. एयर डिफेंस सिस्टम एस 400 भारत का वही सुदर्शन चक्र है, जिसने 500 से ज्यादा पाकिस्तानी ड्रोन को आसमान में ही मार गिराया था. 

आदमपुर एयरबेस पर पीएम ने बढ़ाया एयरफोर्स जवानों का हौसला

बिना किसी तय कार्यक्रम के पीएम मोदी ने पंजाब स्थित एयरबेस आदमपुर पहुंचकर ऑपरेशन सिंदूर के जवानों से मुलाकात की है. जिस वक्त पीएम मोदी जवानों के बीच पहुंचे जोश देखने लायक था. पूरा एयरबेस भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा. पीएम मोदी ने जवानों के बीच खड़े होकर, किसी का कंधा थपथपाया तो किसी को हाथ जोड़कर नमन करके जोश बढ़ाया. आदमपुर एयरबेस पर पीएम मोदी जवानों के साथ मुस्कुराते दिखे. पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ झूठा प्रचार करते हुए कहा था कि उन्होंने भारत का आदमपुर एयरबेस हमले में उड़ा दिया है.

एयरबेस पर तैयार दिखा मिग 29 और एस 400 

पीएम मोदी का आदमपुर एयरबेस पहुंचना पाकिस्तान का मनोबल गिराने और भारत का मनोबल बढ़ाने का संकेत है. दरअसल पाकिस्तानी सेना झूठ झूठ कहानियां गढ़ने में लगी हुई है. पाकिस्तान ने कहा था आदमपुर एयरबेस को नुकसान पहुंचाया गया है. पाकिस्तान ने ये भी कहा था कि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम एस 400 को ध्वस्त किया है. पाकिस्तान ने ये भी कहा था कि आदमपुर एयरबेस पर मिग 29 उड़ा दिया गया है. लेकिन पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस पर पहुंचकर पाकिस्तान के झूठ को हवा में उड़ा दिया है, क्योंकि एयरबेस न सिर्फ पूरी तरह से सुरक्षित है, बल्कि मिग 29 और एयरडिफेंस सिस्टम एस 400 को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. 

भारत, हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने वायुसेना के वीरों के साथ तस्वीरें साझा करते हुए अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, “आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला. साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था. भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा, क्योंकि वे हमारे देश के लिए हर काम करते हैं.”

आदमपुर है मिग 29 का बेस, पलक झपकते ही पाकिस्तान को कर सकता है राख

आदमपुर एयरबेस भारत के लड़ाकू विमान मिग 29 का गढ़ है, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया. आदमपुर पाकिस्तान की सीमा के करीब स्थित है. मिग-29 ने ही लाहौर और कराची में पाकिस्तान के एयर डिफेंस को तबाह किया है, जो पाकिस्तानी सेना के लिए एक बड़ा सबक है. 1971 के युद्ध में भी इसी आदमपुर एयरबेस ने पाकिस्तान के पसीने छुड़ा दिए थे और अब पहलगाम नरसंहार के बाद भी मिग 29 और एस 400 ने पाकिस्तान को उठने लायक नहीं छोड़ा है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *