Alert Breaking News Conflict Middle East

जॉर्डन को दहलाने की साजिश, मुस्लिम ब्रदरहुड के 16 आतंकी गिरफ्तार

7 अक्टूबर 2023 को इजरायल में हुए बड़े हमले की तर्ज पर ही पड़ोसी देश जॉर्डन में किया जाना था बड़ा आतंकी हमला. मुस्लिम देश जॉर्डन को रॉकेट और ड्रोन से दहलाने की साजिश नाकाम कर दी गई है. मुस्लिम ब्रदरहुड संगठन से जुड़े 16 लोगों को जॉर्डन में गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को लेबनान में ट्रेनिंग और पैसा मिला था. आरोपियों ने रॉकेट और ड्रोन से भीषण हमले की साजिश रची थी. एक रॉकेट हमला किए जाने की तैयारी थी, तभी खुफिया जानकारी के बाद सभी को धर लिया गया. हमास और मुस्लिम ब्रदरहुड मिलकर इजरायल पर 7 अक्‍टूबर को हुए हमले के बाद जॉर्डन में सरकार विरोधी आंदोलन को भड़का रहे हैं. जॉर्डन के खिलाफ कट्टरपंथी इसलिए भी साजिशें रच रहे हैं क्योंकि जॉर्डन को अमेरिका का समर्थन मिला हुआ है. जॉर्डन में अमेरिकी सेना का एयरबेस भी है.

नाकाम हुई जॉर्डन पर बड़े हमले की साजिश

जॉर्डन के खुफिया विभाग और सुरक्षा बलों ने एक रॉकेट और हमलावर ड्रोन बनाने की फैक्‍ट्री को पकड़ा है. जॉर्डन की सरकार ने हमलावरों का एक वीडियो भी जारी किया है. खुफिया विभाग के अधिकारी ने कहा, कट्टरपंथी आतंकियों के ठिकानों से कई रॉकेट बरामद किए गए हैं. यह रॉकेट 3 से 5 किमी तक हमला करने की क्षमता रखता है, इन रॉकेट से जॉर्डन के अंदर ही हमले की तैयारी थी. इस साजिश का उद्देश्‍य जॉर्डन की राष्‍ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचाना, अव्‍यवस्‍था फैलाना और संपत्तियों को नष्‍ट करना था. जॉर्डन सरकार के प्रवक्‍ता मोहम्‍मद मोमानी ने कहा कि “देश के सुरक्षा बलों ने अम्‍मान शहर के बाहरी इलाके में रॉकेट बनाने की इस खुफिया फैक्‍ट्री का पता लगाया.”

जॉर्डन में क्यों हमला करना चाहता था मुस्लिम ब्रदरहुड?

मुस्लिम ब्रदरहुड मिस्र का सबसे पुराना कट्टरपंथी संगठन है. हमास का साथी है. जॉर्डन की इजरायल को मदद किए जाने और अमेरिका के सैनिकों की देश में मौजूदगी का खिलाफत करता रहा है. मुस्लिम ब्रदरहुड

वही संगठन है, जिसने हमास के इजरायल पर किए गए अटैक को सही बताया था. इस्लाम ही समाधान है, नारा लगाता है. मिस्र ने इस संगठन पर प्रतिबंध लगाया हुआ है.

भारत में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन में लहराए गए थे ब्रदरहुड के पोस्टर

केरल में वक्फ कानून का विरोध करने के दौरान हमास के साथ-साथ मुस्लिम ब्रदरहुड के आतंकियों के पोस्टर लहराए गए. केरल के कालीकट में प्रदर्शनकारियों के हाथों में याह्या सिनवार और हसन अल-बन्ना के पोस्टर्स नजर आए. याह्या सिनवार हमास का चीफ था, जिसे इजरायली फोर्स ने मार गिराया था. वहीं हसन अल बन्ना की तस्वीरें भी नजर आई जिसने मुस्लिम ब्रदरहुड की स्थापना की थी. देश की एजेंसियों ने इसको बेहद गंभीरता से लिया है और हाईअलर्ट है. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.