Breaking News Conflict India-Pakistan Kashmir

आतंकी है असीम मुनीर, अमेरिका से आई आवाज

भारत के खिलाफ आग उगलने वाले, मुसलमानों को हिंदुओं के नाम पर भड़काने वाले, सेना की छत्रछाया में आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाले, पाकिस्तान में हमास आतंकियों की आवाभगत करने वाले, कश्मीर को पाकिस्तान के गले की नस कहने वाले पाकिस्तानी आर्मी चीफ मुल्ला असीम मुनीर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के पूर्व अधिकारी ने असीम मुनीर को आतंकवादी घोषित करने की मांग की है. पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने पहलगाम नरसंहार के लिए सीधे तौर पर असीम मुनीर को जिम्मेदार ठहराया है. माइकल रुबिन ने कहा, “बैसरन में जो कुछ भी हुआ उसके पीछे असीम मुनीर का वो भाषण है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कश्मीर पर हमारा रुख एकदम साफ है, यह हमारी गर्दन की नस थी, यह हमारी गर्दन की नस रहेगी.”

असीम मुनीर का भाषण आतंकियों के लिए था ग्रीन सिग्नल: माइकल रुबिन

पेंटागन के पूर्व अधिकारी और अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ फेलो माइकल रुबिन ने असीम मुनीर पर सख्त कार्रवाई की बात कही है. पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने कहा, “पाकिस्तानी आर्मी चीफ के भाषण ने आतंकियों को हरी झंडी दिखाई. जिसमें उन्होंने कहा था कि कश्मीर पाकिस्तान के गले की नस है. इस हमले के बाद साफ है कि भारत को पाकिस्तान की गर्दन काटने की ज़रूरत है. इसमें कोई शक या संदेह नहीं होना चाहिए.हम जानते हैं कि पाकिस्तान कई आतंकवादी समूहों का घर है, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा भी शामिल है. दुर्भाग्य से, पाकिस्तानी राजनयिकों द्वारा पश्चिम (वेस्ट देशों) को मूर्ख बनाने के कारण आतंकवाद विरोधी कार्रवाई की कमी के कारण, अब हमारे पास न केवल पाकिस्तान में बल्कि बांग्लादेश में भी ऐसी ही समस्या का विस्तार हो रहा है.”

असीम और ओसामा में सिर्फ एक अंतर, वो गुफा में रहता था, असीम महल में रहता है: माइकल रुबिन

माइकल रुबिन ने अमेरिका को असीम मुनीर को आतंकी घोषित करने की मांग की. माइकल रुबिन ने कहा “संयुक्त राज्य अमेरिका को केवल यही प्रतिक्रिया करनी चाहिए कि वह पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रायोजक देश घोषित करे और असीम मुनीर को आतंकवादी घोषित करे. ओसामा बिन लादेन और असीम मुनीर के बीच एकमात्र अंतर यह है कि ओसामा बिन लादेन एक गुफा में रहता था और असीम मुनीर एक महल में रहता है, लेकिन इसके अलावा दोनों एक जैसे हैं और उनका अंत भी एक जैसा होना चाहिए.” 

हमास ने यहूदियों को मारा, पाकिस्तान ने हिंदुओं को मारा: माइकल रुबिन

पेंटागन के पूर्व अधिकारी ने साफ तौर पर कहा की पहलगाम में जो नरसंहार हुआ वो ठीक हमास के आतंकियों की तरह से किया गया.  माइकल रुबिन ने कहा, “7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर ऐसा ही हमला किया था. यह हमला खास तौर पर यहूदियों के खिलाफ था और सिर्फ यहूदियों के खिलाफ ही नहीं, बल्कि उन उदार यहूदियों के खिलाफ भी था, जो गाजा पट्टी के साथ शांति और सामान्य स्थिति चाहते थे. छुट्टी मनाने गए मध्यम वर्ग के हिंदुओं को एक रिसॉर्ट में निशाना बनाकर आतंकियों ने यह स्पष्ट किया है कि पाकिस्तानी भी अब वही रणनीति अपना रहे हैं. हमास ने यहूदियों को और पाकिस्तान ने हिंदुओं को मारा” 

जैसा इजरायल ने हमास के साथ किया, वैसा ही भारत करे: माइकल रुबिन

माइकल रुबिन ने कहा, “ऐसे में अब भारत का कर्तव्य है कि वह पाकिस्तान और पाकिस्तान की आईएसआई के साथ वैसा ही करे जैसा इजरायल ने हमास के साथ किया, अब समय आ गया है कि आईएसआई के नेतृत्व को खत्म कर दिया जाए और उन्हें एक नामित आतंकवादी समूह के रूप में माना जाए और मांग की जाए कि भारत का सहयोगी हर देश, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का सहयोगी हर देश ऐसा ही करे.” 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.