आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर हसन नसरल्लाह को ढेर करने के बाद क्या अब इजरायल करने वाला है ईरान पर हमला. ये सवाल इसलिए क्योंकि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के लोगों को सीधा संदेश भेजा है.
ईरान पर इजरायली एक्शन को लेकर सवाल इसलिए उठे हैं क्योंकि नेतन्याहू ने कहा है कि “ईरानी लोग स्वतंत्र होंगे.” इस ईरान के लोग जो हमास, हूती और हिजबुल्लाह जैसे आतंकी संगठनों को पालता-पोसता आया है.
लेकिन इजरायल के लिए ये इतना आसान नहीं होने जा रहा है. क्योंकि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने प्रधानमंत्री को ईरान के दौरे पर भेजा दिया है.
ईरान के लोगों के लिए नेतन्याहू ने दिया संदेश
बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरानी लोगों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है. ठीक वैसा ही संदेश जैसे लेबनान में एयर स्ट्राइक से पहले जारी किया था.
नेतन्याहू ने अपने संदेश में कहा कि “इस्लामिक गणराज्य लोगों की सोच से कहीं पहले ही खत्म हो जाएगा और ईरानी लोग स्वतंत्र होंगे, जिससे इन दो प्राचीन संस्कृतियों के बीच संबंधों का मार्ग प्रशस्त होगा.”
नेतन्याहू ने कहा कि “जब ईरान आखिरकार स्वतंत्र हो जाएगा और वह क्षण लोगों की सोच से कहीं पहले आएगा – सब कुछ अलग होगा. जब वह दिन आएगा, तो शासन द्वारा पांच महाद्वीपों में बनाया गया आतंकी नेटवर्क दिवालिया हो जाएगा, ध्वस्त हो जाएगा, ईरान पहले से कहीं अधिक फले-फूलेगा.”
ईरानी शासकों पर नेतन्याहू ने उगली आग, ईरानी लोगो में भरी चिंगारी
नेतन्याहू ने कहा कि हर गुजरते पल के साथ ये शासन आपको और महान फारसी लोगों को नीचे धकेल रहा है. हर दिन ये शासन हमारे क्षेत्र को युद्ध में धकेल रहा है. ईरानी इस बात को अच्छे से जानते हैं कि उनके शासन को उनकी कोई परवाह नहीं. इस शासन ने देश की अर्थव्यवस्था और भविष्य निवेश करने के बजाए युद्धों पर अरबों डॉलर लुटा कर बर्बाद कर दिए. (08 टन बारूद से हुआ नसरल्लाह ढेर, 30 मीटर गहरे गड्ढे में दफन)
“वो दिन आएगा जब ईरान- इजरायल होंगे साथ”
नेतन्याहू ने इजरायल और ईरान के साथ आने की कामना करते हुए कहा, “कोम से लेकर इस्फहान तक (ईरानी प्रांत) शेराज से लेकर तबरेज तक (ईरानी प्रांत) लाखों अच्छे और सभ्य लोग हैं, जिनके पीछे हजारों साल का इतिहास है और उनके आगे एक उज्ज्वल भविष्य है. इस भविष्य में वैश्विक निवेश, पर्यटन और शांति शामिल है. जब वह दिन आएगा, तो हमारे दो प्राचीन लोग, यहूदी और फारसी लोग, आखिरकार शांति में होंगे.” (इजरायल को जंग में मिला भारत का साथ, मोदी-नेतन्याहू की फोन कॉल)
पीएम मोदी से बात के बाद नेतन्याहू का संदेश, खामेनेई अंडरग्राउंड
हिजबुल्लाह चीफ के मारे जाने के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनई को एक सुरक्षित जगह पर भेज दिया गया है. संयुक्त राष्ट्र में भी ने नेतन्याहू ने कहा था की “ईरान में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां पर इजरायल ना पहुंच पाए.”
सोमवार को ही नेतन्याहू ने पीएम मोदी से बात की थी. माना जा रहा है कि इस बातचीत में पीएम नेतन्याहू ने अगले प्लान ऑफ एक्शन के बारे में भी अवगत कराया है.
ईरान-इजरायल में रूस की एंट्री
मिडिल ईस्ट में इजरायली हमलों से तनाव के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने प्रधानमंत्री
मिखाइल मिशुस्तिन को तेहरान भेजा है. वहीं रूस ने पश्चिमी देशों पर आरोप लगाते हुए हमले में मारे गए हिज्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्ला की हत्या की निंदा की है.