हमास चीफ याह्या सिनवार के खात्मे के बाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को मारने की कोशिश की गई है. हिज्बुल्लाह और हमास के चीफ की मौत के बाद जंग रुकने के आसार लग रहे थे पर अब ईरान के सर्वोच्च लीडर अयातुल्ला खामनेई ने एक बार फिर से इजरायल को धमकाते हुए कहा है कि हमास जिंदा है और हमेशा जिंदा रहेगा. इस बीच इजरायल में तीन-तीन ड्रोन अटैक किए गए हैं, जिनमें से एक ड्रोन ने बेंजामिन नेतन्याहू के घर को निशाना बनाया गया जो पास के एक घर पर गिरा तो दो ड्रोन को मार गिराया गया है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ड्रोन को सैन्य हेलीकॉप्टर पीछा करते हुए देखा जा सकता है.
ईरान ने हमारे पीएम नेतन्याहू को मारने की कोशिश की: इजरायल
सिनवार की मौत की पुष्टि के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की हत्या की कोशिश की गई है. लेबनान से नेतन्याहू के निजी आवास पर 3 ड्रोन से हमला किया गया. इजरायल का दावा है कि हिजबुल्लाह ने तीन ड्रोन लॉन्च किए थे. पर दो ड्रोन को मार गिराया गया जबकि एक ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू के आवास के पास की इमारत को नुकसान पहुंचाया है. आईडीएफ के मुताबिक, लेबनान से किए गए हमले में एक भी ड्रोन पीएम के घर पर नहीं गिरा, जबकि एक ड्रोन ने उनके पड़ो, के एक मकान को निशाना बनाया, पर उस हमले में भी किसी की मौत नहीं हुई है. इजरायल ने सीधे तौर पर इस हमले के लिए ईरान को कसूरवार ठहराया है. इजरायल का कहना है कि ईरान ने हमारे प्रधानमंत्री को टारगेट किया.
जियाद 107 मॉडल के ड्रोन से हमला, फिर चूका आयरन डोम
बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये ड्रोन हमले हुए किसी भी तरह का कोई अलार्म या फिर अलर्ट जारी नहीं हुआ. दरअसल इजरायल का सुरक्षा कवच आयरन डोम अक्सर ऐसे हमलों को भांप लेता है. पर एक बार फिर आयरन डोम ऐसे हमले को भांपने में नाकाम रहा. हालांकि बताया जा रहा है कि एक दूसरे इलाके तेल अवीव के उत्तर में स्थित ग्लीलोट में सायरन जरूर बजे, जहां आईडीएफ इंटेलिजेंस बेस और मोसाद मुख्यालय स्थित है. जैसे ही ड्रोन हमला हुआ अलर्ट इजरायल के सैन्य हेलीकॉप्टर ने दो ड्रोन को हवा में ही मार गिराया, तो एक ड्रोन नेतन्याहू के घर के करीब गिरा. कैसेरिया में प्रधानमंत्री के आवास पर लॉन्च किया गया यूएवी ज़ियाद 107 मॉडल का था, वही यूएवी जिसने हाल ही में इजरायल के गोलानी प्रशिक्षण बेस पर हमला किया था. उस अटैक में 4 इजरायली सैनिकों की मौत हो गई थी. जबकि 50 से ज्यादा सैनिक घायल हुए थे. ये ड्रोन बेहद ऊंचाई पर उड़ता है, जिसके वजह से ट्रेस करना मुश्किल होता है.
हमास जिंदा है, हमेशा जिंदा रहेगा: अयातुल्ला खामनेई
एक के बाद एक हिजबुल्ला और हमास लीडर्स की मौत के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामनेई बौखलाए हुए हैं. अयातुल्ला खामनेई ने इजरायल को चेतावनी देते हुए कहा है कि याह्या सिनवार के लिए, जिन्होंने इस निर्दयी दुश्मन के खिलाफ लड़ाई में अपना जीवन समर्पित किया, शहादत से कम कुछ भी अपमानजनक होगा. सिनवार को वीर मुजाहिद बताते हुए सुप्रीम लीडर ने बयान जारी किया है. खामनेई ने कहा कि हमास नेता याह्या सिनवार की मौत प्रतिरोध को रोक नहीं पाएगी और हमास आगे भी जिंदा रहेगा. इससे पहले हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी खामनेई ने कहा था कि इजरायल उनके सामने ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाएगा.
17 अक्टूबर को मारा गया याह्या सिनवार
17 अक्टूबर को याह्या सिनवार के मारे जाने की पुष्टि की गई थी. इजरायल डिफेंस फोर्स ने सिनवार के मौत की पुष्टि करते हुए एक ड्रोन फुटेज शेयर की थी. जिसमें सिनवार बैठा हुआ दिख रहा था. ड्रोन सिनवार के करीब पहुंचा तो सिनवार ने एक छड़ी नुमा चीज से ड्रोन को भगाने या हटाने की कोशिश की. इसके फौरन बाद ही अटैक में सिनवार मारा गया. बाद में आईडीएफ ने सिनवार के मौत के बाद उसकी बैठे और झुके हुए की तस्वीर साझा की. (सिनवार ढेर, हमास का आखिरी किला ढहा)