हमास, हिजबुल्लाह, हूती और ईरान से जंग लड़ रहे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र के मंच से कड़ी चेतावनी दी है. यूएन में हुंकार भरते हुए नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायल अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है, क्योंकि क्रूर दुश्मन इजरायल को खत्म करना चाहता है.
यूएन में अपने भाषण के दौरान नेतन्याहू ने ना सिर्फ हमास को घेरा बल्कि हिजबुल्लाह को समर्थन देने वाले ईरान को भी दो टूक कहा है कि अब बस बहुत हो चुका.
संयुक्त राष्ट्र भाषण के ठीक बाद ही नेतन्याहू ने लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर हमले के लिए फोन पर इजाजत दी. फोन पर इजाजत देते नेतन्याहू की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. न्यूयॉर्क में ही नेतन्याहू ने अपने सिस्टम पर बेरुत में हुए हमले का लाइव प्रसारण देखा.
बेरूत में हुए हमले में हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर नसरल्लाह के मारे जाने की खबर भी सामने आई थी, लेकिन अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.(https://x.com/drelidavid/status/1839708975970783331?s=46)
हर किचन और गैराज में मिसाइल रखता है हिजबुल्लाह: नेतन्याहू
बेंजामिन नेतन्याहू का संयुक्त राष्ट्र में भाषण ऐसे समय में हुआ है जब लेबनान में पेजर और वायरलेस धमाकों के बाद हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच तनाव चरम पर है. आतंकी संगठन हिजबुल्लाह लगातार इजरायल पर हमले कर रहा है तो वहीं इजरायली सेना एयर स्ट्राइक के बाद अब लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन पर उतर गई है.
हिजबुल्लाह के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में नेतन्याहू ने एक के बाद एक कई वार किया. हिजबुल्लाह का अटैक झेल रहे उत्तरी इजरायल पर बोलते हुए नेतन्याहू ने कहा कि 60 हजार से ज्यादा इजरायली लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है.
नेतन्याहू ने आरोप लगाया कि हिजबुल्लाह के आतंकियों से न सिर्फ इजरायली बल्कि लेबनान के लोग भी सुरक्षित नहीं हैं. हिजबुल्लाह अपनी हर रसोई और गैराज में एक-एक मिसाइल रखता है. जबतक हिजबुल्लाह अपनी आक्रामक हरकतें बंद नहीं करेगा, तब तक इजरायली सेना एक्शन लेती रहेगी.
पूरी जीत हासिल करने तक लड़ाई जारी रखेंगे: नेतन्याहू
बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, हमारे दुश्मन सिर्फ हमें ही नहीं बल्कि पूरे मानवता को नुकसान पहुंचा रहे हैं. पूरी सभ्यता को अंधकारमय युग में धकेला जा रहा है. नेतन्याहू ने कहा, अगर हमास सरेंडर नहीं करेगा तो जंग पूरी जीत हासिल करने तक जारी रहेगी.
भाषण से पहले लेबनान में इजरायल का ग्राउंड एक्शन
पीएम नेतन्याहू के संयुक्त राष्ट्र में स्पीच से पहले इजरायल ने लेबनान बॉर्डर पर बड़ी संख्या में टैंक और बख्तरबंद गाड़ियां भेजी हैं. टैंक और सैन्य वाहनों के तैनाती को लेबनान में ग्राउंड एक्शन की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है.
इजरायली रक्षा मंत्री ने भी साफ किया है कि इजरायली नागरिकों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा, उनकी सुरक्षा के लिए जो भी जरूरी कदम उठाने चाहिए वो उठाएंगे.
सीजफायर ना मानना नेतन्याहू का राजनीतिक फैसला?
इजरायल ने हमास के खिलाफ सीजफायर प्लान को भी खारिज कर दिया है. यूरोपीय देश सीजफायर के लिए दबाव बना रहे हैं पर नेतन्याहू ने पीछे हटने से इनकार कर दिया है.
हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि सत्ता बचाने के लिए नेतन्याहू ने युद्धविराम नहीं माना है, क्योंकि इजरायल में बेंजामिन नेतन्याहू सहयोगियों की मदद से सत्ता में हैं. वहीं उन्हें समर्थन देने वाली पार्टी ने चेतावनी दी है कि अगर वो युद्धविराम करेंगे तो समर्थन वापस ले लिया जाएगा.
पूरी जीत हासिल करने तक लड़ाई जारी रखेंगे: नेतन्याहू
बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमारे दुश्मन सिर्फ हमें ही नहीं बल्कि पूरे मानवता को नुकसान पहुंचा रहे हैं. पूरी सभ्यता को अंधकारमय युग में धकेला जा रहा है. नेतन्याहू ने कहा- अगर हमास सरेंडर नहीं करेगा तो जंग पूरी जीत हासिल करने तक जारी रहेगी.