July 5, 2024
XYZ 123, Noida Sector 63, UP-201301
Alert Breaking News Classified Khalistan Reports Terrorism

न्यूजीलैंड ने निकाली ट्रूडो के दावों की हवा !

कनाडा के ‘फाइव आईज’ दावों की हवा न्यूजीलैंड ने निकाल दी है. न्यूजीलैंड ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से पूछा है कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के सबूत कहां हेैं.

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने जिस ‘फाइव आईज’ के सबूतों का दावा करते हुए  खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर को लेकर भारत को कटघरे में खड़ा किया था, वही फाइव आईज अब कटघरे में है. फाइव आईज मतलब ‘पांच आखें’, एक ऐसा खुफिया गठबंधन जिसमे अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मिलकर काम करते हैं. अब इसी गठबंधन में कनाडा के साथी न्यूजीलैंड ने फाइव आईज की हवा निकाल दी है. फाइव आईज के सदस्य देश न्यूजीलैंड ने भारत का साथ देते हुए कनाडा के उस सबूत पर सवाल खड़े किए हैं, जिसमें खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत पर आरोप लगाए गए थे. न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री विंस्टन पीटर्स ने कनाडा से पूछा है, कहां हैं सबूत?

न्यूजीलैंड ने मांगा जस्टिन ट्रूडो से सबूत
न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री विंस्टन पीटर्स भारत के आधिकारिक दौरे पर हैं. नवंबर 2023 में न्यूजीलैंड में नई सरकार के गठन के बाद उप-प्रधानमंत्री पीटर्स की भारत की यह पहली यात्रा है. इससे पहले साल 2020 में विदेश मंत्री के तौर पर विंस्टन पीटर्स भारत आए थे. भारत दौरे में खालिस्तानी आतंकी और भारत के मोस्ट-वांटेड आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में विंस्टन पीटर्स ने नया मोड़ ला दिया है. 

वैश्विक मंचों पर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या के पीछे भारत को जिम्मेदार ठहराया था. अलग-अलग जगहों पर जस्टिन ट्रूडो ने भारत को बदनाम करने की कोशिश की थी. पर अब कनाडा के सहयोगी न्यूजीलैंड ने ही जस्टिन ट्रूडो से सबूतों की बात कह दी है. न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री ने कहा है कि “भारत की संलिप्तता को लेकर कनाडा ने ना तो कोई सबूत पेश किया है और ना ही यह बताया है कि मामले में क्या प्रगति हुई है ?” पीटर्स ने इंटरव्यू में कहा, “एक प्रशिक्षित वकील होने के नाते, मैं जानना चाहता हूं कि वो मामला था, अब कहां है? उसके सबूत कहां हैं? केस में अबतक कुछ भी तो नहीं आया है.” फाइव आईज पर विंस्टन ने कहा, “कभी-कभी आप फाइव-आईज की खुफिया जानकारी को सुनते हैं तो आप सिर्फ सुनते हैं, आप इन खुफिया जानकारियों की कीमत या क्वालिटी नहीं जानते, लेकिन आप बस खुफिया जानकारी पाते हैं. निज्जर मामले को पिछली सरकार ने संभाला था. जब कनाडा ने कथित सबूत साझा किया तब मैं वहां नहीं था.”

क्या है ‘फाइव आईज’ एलायंस?
फाइव आईज गठबंधन एक ऐसा इंटेलिजेंस संगठन है जिसमें अमेरिका, यूके, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूजीलैंड सहयोगी देश के तौर पर काम करते हैं और एक दूसरे से खुफिया जानकारी साझा करते हैं. इस संगठन की शुरुआत द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हुई थी सोवियत संघ पर नजर रखने के लिए किया गया था, जब अमेरिका और यूके के कोड ब्रेकर्स आपस में सीक्रेट बैठक करते थे.  फाइव आईज अलायंस में कनाडा 1948 में शामिल हुआ. इसके बाद 1956 में आस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड भी समझौते में शामिल हो गए. पांच देश होने के वजह से ग्रुप को फाइव आईज कहा जाने लगा. फाइव आइज के सभी सदस्य देश साझा हितों वाले मुद्दों आपस में मिलकर काम करते हैं, जब हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हुई थी तब कनाडा ने दावा किया कि इसी फाइव आईज के एक देश ने हत्या के पीछे भारत का हाथ होने की खुफिया जानकारी दी थी.

निराधार आरोप, बेपर्दा हुआ कनाडा
18 जून, 2023 की शाम को ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारे से बाहर निकलते ही निज्जर की अंधाधुंध गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. कुछ ही दिनों पहले हत्याकांड का एक वीडियो भी सामने आया है. भारत की नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने साल 2020 में निज्जर को आतंकी घोषित किया था. निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के बीच तल्खी शुरु हो गई थी, क्योंकि हत्या के तकरीबन 3 महीने बाद कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ बताया था. भारत ने कनाडा के आरोपों को निराधार बताते हुए सबूत मांगा था अबतक कनाडा ने कोई सबूत नहीं दिए हैं. और अब न्यूजीलैंड के शीर्ष नेता और उप प्रधानमंत्री ने भी कनाडा से निज्जर के पुख्ता सबूतों की मांग कर दी है. 

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.