अफ्रीकी देश नाइजीरिया में एक बार फिर से वायु सेना ने आम नागरिकों को गलती से निशाना बनाया है. विद्रोहियों की जगह नाइजीरियाई आर्मी के बम आम लोगों पर गिर गए हैं. नाइजीरियाई वायुसेना ने कटसीना राज्य के सफाना क्षेत्र में मारे गए नागरिकों की संख्या का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय संस्था का दावा है कि वायुसेना की गोलीबारी में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.
विद्रोहियों पर होना था अटैक, लोगों पर गिराए वायुसेना ने बम
मामला नाइजीरिया के कटसीना राज्य का है. विद्रोहियों के अटैक का जवाब देने के लिए नाइजीरिया की वायुसेना ने इलाके में भारी गोलाबारी की है. लेकिन गलती से वायु सेना ने विद्रोहियों की जगह लोगों पर एयर स्ट्राइक कर दी है. नाइजीरिया की वायुसेना के प्रवक्ता ओलुसोला अकिनबोयेवा ने नागरिकों की मौत की खबर को बेहद परेशान करने वाला बताया है. अकिनबोयेवा ने सफाई देते हुए कहा, वायुसेना ने पुलिस पर विद्रोहियों के हमले के जवाब में यह हमला किया है.
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समूह ‘एमनेस्टी इंटरनेशनल’ ने एक बयान में कहा, हवाई हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए है. मानवाधिकार समूह ने हवाई हमले को नाइजीरियाई सेना की ओर से मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए, सरकार से इसकी स्वतंत्र जांच कराने की मांग की है.
जम्फरा में भी पायलट से हुई थी चूक, 16 से ज्यादा नागरिक मारे गए
पिछले महीने 13 जनवरी को भी नाइजीरियाई सेना ने लोगों को डाकू या विद्रोही समझकर बमबारी की थी, जिसमें 16 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. जम्फरा में पायलट की कन्फ्यूजन के कारण बड़ी घटना हुई थी, जम्फरा का इलाका डाकुओं का है, गांववालों ने डाकुओं को भगाने के लिए बंदूकें उठाई थीं, लेकिन डिफेंस फोर्स ने हथियार लिए लोगों को ही डाकू समझ लिया और हवाई फायरिंग कर दी.
नाइजीरिया में इस तरह की ये कोई पहली,दूसरा घटना नहीं है. साल 2023 में नाइजीरियाई सेना ने गलती से कडुना राज्य में धार्मिक सभा पर गोलीबारी की थी, जिसमें 85 लोग मारे गए थे. इसके अलावा साल 2017 में एक शरणार्थी शिविर पर हवाई हमले में 112 लोग मारे गए थे. लागोस के एसबीएम इंटेलिजेंस रिसर्च फर्म के अनुसार 2017 से अब तक हवाई हमलों में तकरीबन 400 लोग मारे जा चुके हैं.
नाइजीरियाई वायुसेना का वायरल वीडियो
इनदिनों सोशल मीडिया पर नाइजीरियाई एयर फोर्स का एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें पैरा-ट्रूपर्स एक विमान से जंप लगा रहे हैं. पैराशूट लेकर एयरक्राफ्ट से कूदने के बाद नाइजीरियाई सैनिक जमीन पर आकर धड़ाम से गिरते हुए दिखाई पड़ रहे हैं तो कहीं किसी पेड़ पर जाकर अटक जाते हैं. कुछ जवान बिल्डिंग पर तो कुछ पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर आकर गिरते हैं. इस वीडियो को देखकर नाइजीरियाई वायुसैनिकों की प्रोफेशनल तरीके से ट्रेनिंग की मांग कर रहे हैं. (https://x.com/General_Somto/status/1891064715725418773)