प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नाइजीरिया के राष्ट्रीय पुरस्कार, ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर से सम्मानित किया गया है. पीएम मोदी दूसरे विदेशी शख्सियत हैं जिन्हें नाइजीरिया के नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है. इससे पहले वर्ष 1969 में इंग्लैंड की महारानी क्वीन एलिजाबेथ को ये सम्मान दिया गया था.
पीएम मोदी अपने तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में अफ्रीका के सबसे बड़े देश नाइजीरिया पहुंचे. राजधानी अबुजा पहुंचने पर नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टिनुबू ने पीएम मोदी को एक खास चाबी देकर सम्मानित किया. ये थी अबुजा की प्रतीकात्मक चाबी, जो दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग और विश्वास की निशानी थी.
ग्रांड कमांडर का पुरस्कार मिलने पर पीएम मोदी ने राष्ट्रपति टीनूबू की मौजूदगी में नाइजीरिया की सरकार और लोगों का, हृदय से आभार किया. पीएम ने कहा कि मैं इस सम्मान को विनम्रता और आदर भाव से स्वीकार करता हूं और, इस सम्मान को 140 करोड़ भारतवासियों और भारत-नाइजीरिया की गहरी मित्रता को समर्पित करता हूं.
पीएम मोदी ने पिछले साल राजधानी दिल्ली में जी-20 समिट में शामिल होने और हाल ही में ब्रिक्स समूह में पार्टनर का दर्जा मिलने पर टीनूबू को शुभकामनाएं प्रेषित की. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और नाइजीरिया के संबंध आपसी सहयोग, सद्भाव और परस्पर सम्मान पर आधारित हैं.
पीएम ने कहा कि दो वाइब्रेंट डेमोक्रेसी और डायनेमिक अर्थव्यवस्थाओं के रूप में हम मिलकर दोनों देशों के लोगों की भलाई के लिए काम करते रहे हैं. मोदी ने कहा कि भारत और नाइजीरिया मिलकर दोनों देशों के लोगों और पूरे अफ्रीका महाद्वीप की समृद्धि के लिए मिलकर आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि हम करीबी समन्वय के साथ काम करते हुए, ग्लोबल साउथ के हितों और प्राथमिकताओं को महत्व देंगे.
नाइजीरिया के दौरे के बाद पीएम मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने ब्राजील (18-19 नवंबर) जाएंगे. ब्राजील से लौटते वक्त पीएम मोदी कैरेबियाई देश गुयाना का आधिकारिक दौरा भी करेंगे.
Africa
Breaking News
Geopolitics
Reports
मोदी बने नाइजीरिया के Grand Commander, महारानी एलिजाबेथ भी हो चुकी सम्मानित
- by Neeraj Rajput
- November 17, 2024
- Less than a minute
- 8 hours ago