ऐसे समय में जब पूरी दुनिया इजरायल का साथ छोड़ रही है, अमेरिकी की नेता निक्की हेली ने इजरायली बम पर एक नोट लिखकर सनसनी फैला दी है. अमेरिकी के राष्ट्रपति पद की पूर्व उम्मीदवार निक्की ने इजरायली तोपखाने में एक गोले पर ‘उन्हें खत्म कर दो’ लिख दिया. साफ है कि खत्म करने का इशारा आतंकी संगठन हमास है. निक्की इनदिनों इजरायल के दौरे पर हैं.
निक्की हेली ने तोप के गोले पर ‘अमेरिका लव (इमोजी) इजरायल…हमेशा’ भी लिख दिया. निक्की की ये तस्वीर इजरायली इजराइली राजनेता और संयुक्त राष्ट्र में राजदूत डैनी डैनन ने सोशल मीडिया पर साझा की हैं. शब्दों के साथ हस्ताक्षरित शेल (तोप के गोले) की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दावेदारी छोड़ने वाली निक्की को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव जीतने पर अपने मंत्रिमडल में शामिल होने का भरोसा दिया है (https://x.com/dannydanon/status/1795488931393458532).
गाजा में इजरायल और हमास के बीच चल रहे घमासान के बीच हेली ने सार्वजनिक भाषण और सोशल मीडिया पोस्ट दोनों में “उन्हें खत्म कर दो” शब्दों के समूह का इस्तेमाल किया है. अपने भाषण में निक्की ने इजरायल को समर्थन देते हुए कहा है कि जब तक हमास को पूरी तरह खत्म नहीं किया जाता और हमास की चंगुल से बंधकों वापस नहीं आ जाते (https://x.com/NikkiHaley/status/1795382238797775337).
हालांकि, निक्की की इस तस्वीर का विरोध भी होना शुरु हो गया है. अमेरिका में रहने वाले एक फिलिस्तीनी स्कॉलर ने एक्स अकाउंट पर लिखा, “जब अमेरिका, गाजा को जिंदा जलते और फिलिस्तीनी बच्चों के सिर काटते देख रहा है, तब निक्की हेली नागरिकों पर गिराए जाने वाले बमों पर प्रेम नोट लिखती हैं…दुनिया को दिखाओ कि तुम कितने अनैतिक हो.” एक अमेरिकी अभिनेता ने निक्की को इस करतूत के लिए ‘सोशियोपैथ’ (मानसिक रोगी) करार दे दिया.
निक्की की यात्रा ऐसे समय में हुई है जब राफा में ऑपरेशन को लेकर इजरायल घिरा हुआ है. राफा में एक विस्थापितों के कैंप पर हुए हवाई हमले में 40-45 लोगों की जान चुका है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कैंप पर हमले के लिए ‘गलती’ मानी है लेकिन इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने साफ कर दिया है कि हमला हमास के आतंकियों पर किया गया था, जो कैंप से करीब 180 मीटर की दूरी पर था. आईडीएफ ने कैंप में लगी आग के लिए किसी षड्यंत्र की तरफ इशारा किया है (राफा कैंप पर हमला ‘गलती’ लेकिन जंग जारी रहेगी).
इजरायल के राफा ऑपरेशन का पूरा यूरोप विरोध कर रहा है. फ्रांस सहित स्पेन, आयरलैंड और नॉर्वे ने इजरायल की आलोचना करते हुए फिलिस्तीन को अलग राष्ट्र की मान्यता देने का समर्थन किया है. इजरायल के मित्र अमेरिका तक ने राफा ऑपरेशन के चलते ऑफेंसिव गोला-बारूद की सप्लाई रोक दी है.
(https://x.com/dannydanon/status/1795488931393458532)
ऑल आईज् ऑन राफा
निक्की हेली ने इजरायल के बम पर इन्हें खत्म कर दो ऐसे समय में लिखा है जब भारत के बालीवुड स्टार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘ऑल आईज ऑन राफा’ टूल किट इस्तेमाल कर रहे है।