अमेरिका-ईरान के बीच जारी तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया है बड़ा दावा. ट्रंप ने कहा है कि अमेरिकी सैन्य एक्शन के दबाव में ईरान ने प्रदर्शनकारियों को फांसी देने पर रोक लगा दी है. लेकिन ट्रंप ने एक विश्वसनीय सूत्रों का हवाला देते हुए कहा है कि ईरान में अब प्रदर्शनकारियों को फांसी नहीं दी जाएगी.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अगर ईरान प्रदर्शनकारी को फांसी पर लटकाता है तो अमेरिका अटैक करेगा. अब सवाल है कि क्या यह ट्रंप की सख्त चेतावनी का असर है, या ईरान की रणनीति में कोई बदलाव?
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने भी इस बात की पुष्टि की है कि किसी प्रदर्शनकारी को फांसी नहीं दी जा रही. हालांकि अराघची ने ये कहा कि पहले भी ऐसी कोई योजना नहीं थी कि किसी प्रदर्शनकारी को फांसी दी जाए.
ईरान में रुक गई हैं हत्याएं: डोनाल्ड ट्रंप
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कार्यकारी आदेशों और कानूनों पर साइन करते हुए कहा, “हमें बताया गया है कि ईरान में हत्याएं रुक रही हैं, ये रुक गई हैं, ये रुक रही हैं और फांसी की कोई योजना नहीं है, या एक फांसी, या कई फांसी, तो मुझे यह विश्वसनीय सूत्रों से बताया गया है”
ट्रंप ने कहा कि वह बाद में पता लगाएंगे कि यह सच है या नहीं, ट्रंप बोले, “मुझे उम्मीद है कि यह सच है, कौन जानता है? हालांकि ट्रंप ने यह नहीं बताया कि उन्हें यह जानकारी कहां से मिली.
26 वर्षीय प्रदर्शनकारी इरफान सोलतानी को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था. ईरान में बुधवार को उनकी फांसी की आशंका थी. परिवार के सदस्यों ने पुष्टि की कि उन्हें फांसी नहीं दी गई. जिसे लेकिन ट्रंप दावा कर रहे हैं कि अमेरिकी चेतावनी के कारण उसे फांसी नहीं दी गई है.
किसी प्रदर्शनकारी को फांसी देने की योजना ही नहीं थी: अब्बास अराघची
ट्रंप इस बात का क्रेडिट ले रहे हैं कि उनकी वॉर्निंग के बाद ईरान में प्रदर्शनकारियों को फांसी नहीं दी जा रही. लेकिन इस दावे से उलट ईरानी विदेश मंत्री ने फांसी देने वाली बात को फर्जी और प्रोपेगेंडा करार दिया है.
अराघची ने अपने बयान में कहा है कि “फांसी बिल्कुल बाहर की बात है’. ऐसी कोई योजना ही नहीं थी.”
हालांकि अब्बास अराघची ने अमेरिका पर तल्ख बयान देते हुए कहा, “मेरा संदेश है कि जून में आपने (अमेरिकी) जो गलती की थी, उसे दोबारा न दोहराएं. आप जानते हैं, अगर आप एक असफल अनुभव को दोहराते हैं, तो आपको वही परिणाम मिलेगा.”
ईरान हमेशा बातचीत और कूटनीति के लिए तैयार: अराघची
ईरान के विदेश मंत्री ने अमेरिका को मैसेज देते हुए कहा, “ईरान बातचीत और कूटनीति के लिए तैयार है. हमने पिछले 20 वर्षों में यह साबित किया है, लेकिन यह अमेरिका है जो हमेशा कूटनीति से बचता रहा, जिसने कूटनीति को खत्म किया और युद्ध को चुना. मेरा संदेश है कि युद्ध और कूटनीति के बीच; कूटनीति एक बेहतर तरीका है. हालांकि हमें अमेरिका से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है. लेकिन फिर भी, कूटनीति युद्ध से कहीं बेहतर है.”
ईरान के खिलाफ दुष्प्रचार, मौतें हजारों में नहीं सैकड़ों में है:अराघची
ईरान के विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया पर ईरान के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाए जाने का आरोप लगाया है. अराघची ने कहा, “एआई के जरिए मिसइन्फॉर्मेशन कैंपेन यानी दुष्प्रचार किया जा रहा है. मौतों को लेकर झूठे आंकड़े बताए जा रहे हैं.”
सोशल मीडिया पर ईरान में 10000 से ज्यादा मौतों की बातें कहीं जा रही हैं.
अराघची ने कहा, “ये सभी दावे निराधार हैं. मौतों की संख्या सैकड़ों में है, हजारों में नहीं. यह पूरी तरह से बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है और यह एक सुनियोजित दुष्प्रचार अभियान है.”

