Alert Breaking News Conflict DMZ Viral Videos

North Korea का तानाशाह रो रहा है, महिलाओं से लगाई ज्यादा बच्चे पैदा करने की गुहार

दुनिया को अपने मिसाइल टेस्ट और परमाणु हथियारों से डराने वाला उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन आजकल रो रहा है. महिलाओं के सामने गिड़गिड़ा रहा है. वजह है उत्तर कोरिया की कम जन्म दर. ऐसे में किम जोंग अपने देश की महिलाओं को ज्यादा बच्चे करने के लिए लालच तक दे रहा है.

किम जोंग का वीडियो हुआ वायरल

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग को बेहद कड़क प्रशासनिक नेता माना जाता है. पर एक कार्यक्रम में किम जोंग रोने लगे. किम जोंग का रोने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा है. किम जोंग के आंखों से आंसू छलक रहे थे. बार-बार रूमाल से किम जोंग आंसू पोंछते नजर आ रहे थे. किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था कि ये वो किम जोंग हैं जो अक्सर सख्त छवि के लिए जाने जाते हैं. किम जोंग एक कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान तानाशाह ने महिलाओं से ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने की गुहार लगाई.

महिलाओं से गिड़गिड़ाया तानाशाह
उत्तर कोरिया में लगातार जन्म दर कम हो रही है. 11 साल में पहली बार राजधानी प्योंगयांग में कॉन्फ्रेंस ऑफ मदर्स का आयोजन किया गया था. महिलाओं से बात करते हुए किम जोंग ने देश की घटनी जनसंख्या पर चिंता जाहिर की. किम जोंग ने बच्चों के जन्म देने को देशभक्ति से जोड़ते हुए अपील की. कहा, “जब सभी मां यह समझ लेंगी कि कई बच्चों को जन्म देना देशभक्ति है, तभी एक शक्तिशाली देश बनाने का हमारा लक्ष्य आगे बढ़ पाएगा. जब तक कोई मां कम्युनिस्ट नहीं बनती, उसके लिए अपने बच्चों को कम्युनिस्ट के तौर पर पालना और अपने परिवार के सदस्यों को क्रांतिकारियों में बदलना नामुमकिन है.” इस दौरान किम जोंग रोने लगे. किम जोंग को रोता देख महिलाएं भी रोने लगीं. नॉर्थ कोरिया के स्टेट मीडिया कोरियन सेंट्रल टेलीविजन ने किम जोंग के रोने का वीडियो शेयर किया तो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया.

ज्यादा बच्चे पैदा करने वाली महिलाओं को दिया लालच
किम ने ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने वाली महिलाओं को सुविधाएं देने का लालच दिया. किम ने कहा, “कई बच्चे पैदा करने वाले परिवारों को घर, खाना और मेडिकल सुविधाएं देना हमारी प्राथमिकता है. उन महिलाओं को सब्सिडी और इलाज में प्राथमिकता दी जाएगी जिनके ज्यादा बच्चे हैं. किम ने कहा-  ‘जन्म दर में गिरावट को रोकना और बच्चों की अच्छी देखभाल करने के लिए हमें एकसाथ हल निकालना चाहिए.”

क्या है नॉर्थ कोरिया में जन्म दर?
अमेरिकी सर्वे के मुताबिक, एक गरीब देश के तौर पर नॉर्थ कोरिया में सिर्फ 1.6 जन्म दर है, जो बेहद कम है. संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर कोरिया के जन्म दर में भारी गिरावट आई है. 2023 तक उत्तर कोरिया में प्रति मां बच्चों की औसत संख्या 1.8 थी. एक्सपर्ट्स के मुताबिक नॉर्थ कोरिया में जनसंख्या को बनाए रखने के लिए बर्थ रेट 2.1 तक पहुंचना जरूरी है.

किम जोंग के कितने बच्चे?
तानाशाह किम जोंग के कुल 3 बच्चे हैं. हालांकि 10 साल की बेटी किम जू ए के अलावा उनके बाकी 2 बच्चों को कभी देखा नहीं गया है. हाल ही में किम जोंग की बेटी किम जू ए एक सार्वजनिक कार्यक्रम में चर्चा का केन्द्र बन गई थीं. 10 साल की बेटी किम जू ए अपनी लाइफस्टाइल और घुड़सवारी को लेकर चर्चा में रहती है. अक्सर सार्वजनिक कार्यक्रम में तानाशाह के साथ नजर आती है, जिसके बाद कयास ये लगाए गए थे कि किम जोंग अपनी 10 साल की बेटी को उत्तराधिकारी के तौर पर पेश कर रहा है.  

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.