By Himanshu Kumar
कोरोना महामारी के बाद से पूरी दुनिया के लिए प्रतिबंधित उत्तर कोरिया ने अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के लिए अपने देश की सीमाएं खोलने का फैसला लिया है. पहली बार दिसंबर में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक किम जोंग उन के देश आ सकते हैं. शुरुआत में उत्तर कोरिया के उत्तर-पश्चिमी शहर समजियोन को टूरिस्ट के लिए खोला जाएगा.
माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया जल्द ही देश के बाकी हिस्सों को भी खोल सकता है. इस बात की जानकारी चीन की राजधानी बीजिंग स्थित कोरिओ टूर्स ने घोषणा की कि यह एकांतप्रिय देश दिसंबर 2024 में उत्तर पूर्वी शहर समजियोन और “संभवतः देश के बाकी हिस्सों” में पर्यटकों का स्वागत करेगा. कोरयो टूर्स ने अपनी वेबसाइट पर कहा, “हमें अपने स्थानीय साझेदार से पुष्टि मिली है कि समजियोन और संभवत देश के बाकी हिस्सों में पर्यटन आधिकारिक तौर पर दिसंबर 2024 में फिर से शुरू हो जाएगा.”
कंपनी ने कहा, “इस घोषणा के लिए चार साल से अधिक समय तक इंतजार करने के बाद, कोरियो टूर्स एक बार फिर उत्तर कोरियाई पर्यटन के खुलने को लेकर बहुत उत्साहित है.”
अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के लिए सीमा बंद होने से उत्तर कोरिया के व्यापार और महत्वपूर्ण वस्तुओं के आयात पर भी असर पड़ा, जिससे देश में खाद्यान्न की कमी हो गई, साथ ही परमाणु कार्यक्रम के कारण अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों ने संकट को और बढ़ा दिया. उत्तर कोरिया से आने-जाने वाली अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें पिछले फरवरी में तब फिर से शुरू हुईं, जब रूसी पर्यटकों का एक छोटा समूह निजी दौरे पर उत्तर कोरिया पहुंचा.
रूसी पर्यटकों का आगमन मास्को और प्योंगयांग के बीच मधुर होते संबंधों के बीच हुआ था. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने पिछले साल सितंबर में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करने के लिए एक दुर्लभ विदेश यात्रा की थी. इसके बाद पुतिन ने जून में उत्तर कोरिया का दौरा किया था.
उत्तर कोरिया, चीनी सीमा के निकट समजियोन शहर में एक “समाजवादी स्वप्नलोक” का निर्माण कर रहा है, जिसे वह “अत्यधिक सभ्य पर्वतीय शहर का मॉडल” बता रहा है. इस पर्यटके स्थल में नए अपार्टमेंट, होटल, स्की रिसॉर्ट, तथा वाणिज्यिक, सांस्कृतिक और चिकित्सा सुविधाएं होंगी.
उत्तर कोरिया ने अगले साल तक देश के पूर्वी तट पर एक पर्यटन क्षेत्र खोलने की योजना की घोषणा की है. किम जोंग ने जुलाई के महीने में वॉनसन-कलमा क्षेत्र का दौरा किया था, जहां कई आलीशान होटल और मनोरंजन सुविधाएं बनाई गई हैं. उस दौरान किम जोंग ने कहा था कि निर्माण अपने अंतिम चरण में पहुँच गया है, और परियोजना मई 2025 तक खुल जाएगी. कोविड-19 महामारी और निर्माण सामग्री की कमी के कारण पर्यटन परियोजना को झटका लगा है.