देश को आश्वस्त करता हूं कि हमारी आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति है, सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी. हम न केवल इस कृत्य के दोषियों तक पहुंचेंगे बल्कि पर्दे के पीछे के लोगों तक भी पहुंचेंगे.
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकियों और उनके आकाओं को खुली चुनौती दे दी है कि अब वो किसी हाल में नहीं बचेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ ढाई घंटे से ज्यादा बैठक की और बैठक में थल सेना, वायु सेना और नौ सेना तीनों ने अपना-अपना प्लान ऑफ एक्शन बताया.
हम पर्दे के पीछे बैठे लोगों तक भी पहुंचेंगे: राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने पहलगाम में हुए नरसंहार को लेकर आक्रोश व्यक्त किया है. राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा, कि “हम सिर्फ उन लोगों तक नहीं पहुंचेंगे जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. हम उन तक भी पहुंचेंगे जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठ कर भारत की सरजमीं पर ऐसी नापाक हरकतों की साजिशें रची हैं.”
रक्षा मंत्री ने कहा कि “भारत एक इतनी पुरानी सभ्यता और इतना बड़ा देश है, जिसको ऐसी किसी भी आतंकी गतिविधियों से डराया नहीं जा सकता. ऐसी हरकतों का जवाब मिलेगा. इसके जिम्मेदार लोगों को आने वाले कुछ ही समय में जोरदार तरीके से नजर आएगा.”
राजनाथ सिंह ने कहा, “मैं देशवासियों को ये भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हम न केवल ये काम करने वाले दोषियों तक पहुंचेंगे बल्कि पर्दे के पीछे के लोगों तक भी पहुंचेंगे. आरोपियों को जल्द ही जोरदार और स्पष्ट जवाब मिलेगा. ये मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं.” (https://x.com/rajnathsingh/status/1915011112229335214)
तीनों सेनाओं ने रक्षा मंत्री को दिया प्लान ऑफ एक्शन
आतंकियों और उनके आकाओं को सख्त संदेश देने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय में बड़ी बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में तीनों सेनाओं के प्रमुखों के अलावा एनएसए अजीत डोवल भी मौजूद रहे. बैठक तकरीबन ढाई घंटे चली, जिसमें थल सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने रक्षा मंत्री को ब्रीफिंग दी कि थल सेना किसी भी एक्शन के लिए कितनी तैयार है और मौका पड़ने पर क्या कर सकती है.
वहीं वायु सेना प्रमुख ए पी सिंह और नौसेना प्रमुख दिनेश कुमार त्रिपाठी ने भी एयरफोर्स और नेवी की तैयारियों के बारे में बताया. ये बैठक 2.5 घंटे तक चली. माना जा रहा है कि कूटनीतिक फैसलों के बाद सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ा एक्शन लेने की तैयारी की है.