Breaking News Conflict

नक्सली कमाडंर चलपति ढेर, एक करोड़ इनामी था

नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में जुटे सुरक्षाबलों के लिए सबसे बड़ा चैलेंज, एक करोड़ का इनामी जयाराम उर्फ चलपति ढेर किया गया है. चलपति पहला ऐसा नक्सली था जो टेक्नोलॉजी के बल पर बार-बार दे रहा था चकमा. 

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में रविवार से चल रहे एनकाउंटर में 16 नक्सलियों को ढेर किया गया है. इसमें एक करोड़ का इनामी नक्सली जयाराम उर्फ चलपति भी शामिल था. चलपति के पास ओडिशा और आंध्र प्रदेश की कमान थी और सीनियर नक्सली कमांडर हिडमा (भगौड़ा) का गुरू माना जाता था. चलपति नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का सदस्य भी था. गृहमंत्री अमित शाह ने इसे “नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी जीत करार दिया है.”

1 करोड़ के इनामी नक्सली को सेल्फी लेना भारी पड़ा 

छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद के खात्मे को लेकर सुरक्षाबलों को एक बहुत बड़ी सफलता मिली है. एनकाउंटर के दौरान खूंखार नक्सली चलपति मारा गया है. चलपति उर्फ जयाराम पर 1 करोड़ का इनाम था. साल 2016 में पुलिस को चलपति और उसकी नक्सली पत्नी अरुणा की तस्वीर मिली थी, जिसके बाद से दोनों पति-पत्नी सुरक्षाबल के टारगेट पर थे.

साल 2016 के जून में आंध्र प्रदेश पुलिस ने आजाद नामक एक नक्सली को गिरफ्तार किया. आजाद की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को एक लैपटॉप मिला. जब इस लैपटॉप को खंगाला गया तो उसमें चलपति और उसकी पत्नी अरुणा की तस्वीर मिली. चलपति और उसकी पत्नी ने सेल्फी खींच रखी थी. इस तस्वीर के मिलने के 3 महीने बाद ही चलपति की पत्नी को ओडिशा में मार गिराया गया था, जबकि 8 साल बाद अब चलपति को ढेर किया गया है.

नक्सल प्लानिंग का माहिर था चलपति

चलपति को नक्सल मूवमेंट का प्लानिंग बनाने में महारत हासिल थी. चलपति नई तकनीक को सीखता था और बाकी नक्सलियों को ट्रेनिंग देता था. चलपति कभी भी एक जगह एक दिन से ज्यादा नहीं रहता था. बार-बार अपना ठिकाना बदलता रहता था.

आमतौर पर नक्सल ऑपरेशन सुबह 4 बजे या उसके आसपास शुरू होता है. लिहाजा सुबह 4 बजे से पहले ही चलपति गायब हो जाता था, और बार-बार सुरक्षाबलों को चकमा देने में कामयाब हो जाता था. चलपति को देश के सबसे ख़तरनाक नक्सली कमांडरों में गिना जाता था. चलपति छत्तीसगढ़ और इसके आसपास हुए कई बड़े हमलों में शामिल रहा है. कई हमलों का वह मास्टरमाइंड था. 

सुरक्षाबलों को मौके से कई आधुनिक हथियार मिले हैं. गरियाबंद के एसपी निखिल राखेचा के मुताबिक, “जंगल से अभी तक 16 से अधिक नक्सलियों के शव मिले हैं.”

नक्सलवाद पर एक और करारा प्रहार: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर सुरक्षाबलों की तारीफ करते हुए प्रतिक्रिया दी है. शाह ने लिखा- “नक्सलवाद पर एक और करारा प्रहार. हमारे सुरक्षाबलों ने नक्सल मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है सीआरपीएफ, एसओजी, ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर एक संयुक्त अभियान में नक्सलियों को मार गिराया.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.