बालाकोट एयर-स्ट्राइक की छठी वर्षगांठ पर पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने बॉर्डर के करीब एक बार फिर शांति भंग करने की नाकाम कोशिश की. पठानकोट के करीब अलर्ट बीएसएफ जवानों ने एक घुसपैठिए को ढेर कर दिया तो आतंकियों ने एलओसी के करीब सुंदरबनी सेक्टर में सेना के एक ट्रक पर फायरिंग की.
पठानकोट में घुसपैठिया ढेर
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के मुताबिक, 26 फरवरी (बुधवार) तड़के पठानकोट सेक्टर की तशपतन बीओपी के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब घुसपैठ की कोशिश की गई थी. बॉर्डर पर तैनात अलर्ट जवानों ने जब घुसपैठिए को चैलेंज किया तो उसने कोई ध्यान नहीं दिया और भारतीय सीमा में दाखिल होने लगा.
बीएसएफ के प्रवक्ता के मुताबिक, खतरे के अंदेशा के चलते संदिग्ध घुसपैठिए को ‘न्यूट्रलाइज’ कर दिया गया ताकि घुसपैठ को नाकाम कर दिया जाए.
संदिग्ध घुसपैठिए की पहचान की कोशिश की जा रही है. साथ ही उसके इरादों का भी पता लगाया जा रहा है. बीएसएफ के मुताबिक, प्रथम-दृष्टया घुसपैठिया पाकिस्तानी नागरिक प्रतीत हो रहा है. ऐसे में पाकिस्तानी रेंजर्स (पाकिस्तानी सीमा सुरक्षा बल) को इस घटना का विरोध जताया जाएगा.
सुंदरबनी सेक्टर में सेना के वाहन पर फायरिंग
उधर, नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब सुंदरबनी सेक्टर में गश्त लगा रहे सेना के एक ट्रक पर आतंकियों ने फायरिंग की. हालांकि, जवाबी कार्रवाई में आतंकी भाग खड़े हुए. जानकारी के मुताबिक, हमले में किसी सैनिक के हताहत होने की खबर नहीं है.
सेना के वाहन पर फायरिंग की घटना के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन छेड़ा गया है ताकि आतंकियों को ढूंढ निकाला जाए. राजौरी-पुंछ सेक्टर में पिछले डेढ़-दो साल में कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जब सेना की गाड़ियों पर हमला किया गया है. (https://x.com/iSarjeevanKumar/status/1894712117577547997)
बालाकोट एयर स्ट्राइक की छठी वर्षगांठ, पाकिस्तान की छटपटाहट
26 फरवरी को बालाकोट एयर स्ट्राइक की छठी वर्षगांठ मनाई गई. इसी दिन 2019 में भारतीय वायुसेना ने पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के बालाकोट स्थित ट्रेनिंग कैंप पर एयर स्ट्राइक की गई थी.
वायुसेना के मिराज-2000 फाइटर जेट से की गई इस स्ट्राइक में जैश ए मोहम्मद को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था. हालांकि, पाकिस्तानी सेना ने इस हमले में कोई बड़ा नुकसान ना होने का दावा किया था. इस हमले के बाद से पाकिस्तान की तरफ से जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों में काफी कमी आई थी.
कश्मीर से धारा 370 हटने और वर्ष 2021 में शांति समझौते के बाद से एलओसी पर शांति थी. लेकिन पिछले कुछ समय से पाकिस्तान ने फिर से सीमा पर अपनी नापाक हरकतें शुरु कर दी है. (https://x.com/neeraj_rajput/status/1894626265459487097)