आम चुनाव के बीच आतंकियों ने एक बार फिर जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है. आतंकियों ने पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में भारतीय वायुसेना के काफिले पर हमला किया है. हमले में वायुसेना के एक योद्धा वीरगति को प्राप्त हो गए हैं और कम से कम चार सैनिकों के घायल होने की खबर है. सेना की आरआर यूनिट और स्थानीय पुलिस ने आतंकियों की तलाश में सर्च एंड कोर्डन शुरु कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, घायल वायु-योद्धाओं को उधमपुर स्थित कमांड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हमले के दौरान वायुसेना का एक मिलिट्री ट्रक अपनी फैसिलिटी की तरफ जा रहा था उसी दौरान आतंकियों ने सुरनकोट के शाहसितार में इस ट्रक पर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी. फायरिंग में ट्रक में बैठे सैनिक घायल हो गए. मौका ए हमले पर वायुसेना के ट्रक के फ्रंट-शीशे पर कम से कम एक दर्जन गोलियों के निशान साफ दिखाई पड़ रहे हैं.
हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि काफिले के एक ट्रक पर उग्रवादियों आतंकियों ने हमला किया था. जवाबी फायरिंग में वायु-योद्धाओं गोली लगने से घायल हो गए. सभी को करीब के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इस दौरान एक वायु योद्धा की मौत हो गई. वायुसेना के मुताबिक, स्थानीय मिलिट्री यूनिट्स ने घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है.
इस साल जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सुरक्षाबलों पर ये पहला बड़ा हमला है. हालांकि, 28 अप्रैल को उधमपुर सेक्टर में आतंकियों के हमले में एक विलेज डिफेंस गार्ड की मौत हो गई थी. उसके बाद से ही इलाके में आतंकियों की गहन तलाश जारी थी, लेकिन उससे पहले ही शनिवार को वायुसेना के काफिले पर बड़ा हमला हो गया.
पिछले साल पूंछ-राजौरी सेक्टर में आतंकियों ने कई बड़े आत्मघाती हमले किए थे. दिसंबर के महीने में ही आतंकियों ने डेरा की गली में सेना के काफिले पर हुए हमले में चार सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गए थे. इसके बाद शक के आधार पर सेना की राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) की स्थानीय इकाई ने तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया था. हिरासत में तीनों युवकों की मौत हो गई थी.
ReplyForwardAdd reaction |
ReplyForwardAdd reaction |