दो दिवसीय मोरक्को दौरे पर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पार्ट 2 और ऑपरेशन सिंदूर पार्ट 3 के जरिए पाकिस्तान को सुधारने का काम जारी रहेगा. साथ ही पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) को लेकर राजनाथ सिंह बोले कि इसको लेकर चिंता की कोई जरूरत नहीं है, पीओके अपने आप ही भारत में शामिल हो जाएगा.
राजनाथ सिंह रक्षा संबंध बढ़ाने और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स की विनिर्माण इकाई का उद्घाटन करने मोरक्को पहुंचे हैं. इस दौरान भारतीय समुदाय से बात करते हुए रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की शौर्य गाथा बताकर सेना का एक बार फिर से हौसलाअफजाई की है.
पीओके पर आक्रमण करने की जरूरत नहीं पड़ेगी:राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री ने कहा, “पीओके को लेकर डिमांड हो रही है, लेकिन पीओके अपने आप आएगा चिंता क्यों कर रहे हैं. पीओके में डिमांड हो रही है. पीओके को आक्रमण करते हड़पने की जरूरत नही है. वो हमारा ही है. आने वाले समय में पीओके के लोग खुद ही कहेंगे कि हम भी भारत में हैं. पीओके के लोगों में मांग शुरु हो चुकी है, आप सबने नारे सुने ही होंगे.”
राजनाथ सिंह ने कहा, “मैं 5 साल पहले कश्मीर घाटी में एक कार्यक्रम में भारतीय सेना को संबोधित कर रहा था, तब मैंने कहा था कि हमें पीओके पर हमला करके कब्जा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, पीओके खुद कहेगा, ‘मैं भी भारत हूं’, वह दिन आएगा.”
हमने आतंकियों को कर्म देखकर मारा धर्म नहीं, पाकिस्तान को सुधारते रहेंगे, आतंकी रो रहे हैं: राजनाथ सिंह
मोरक्को में राजनाथ सिंह ने पहलगाम नरसंहार का जिक्र किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “पहलगाम में हमारे लोगों को धर्म पूछकर मारा गया. आतंकवादी यहां आए और हमारे नागरिकों का धर्म पूछकर उन्हें मार डाला.”
“पहलगाम हमले के बाद मैंने बैठक बुलाई और कहा आप ऑपरेशन के लिए तैयार रहें. सभी चीफ ने कहा हम ऑपरेशन करने को तैयार हैं. हमने किसी का धर्म नहीं देखा है. उन्होंने कहा कि हर कोई अलग-अलग धर्मों को मानता है. इसमें हमें कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन हमने किसी का धर्म देख नहीं, उनका कर्म देख कर मारा है.”
“आपने देखा कि उसके बाद क्या हुआ. सीमा पर नहीं, हमने उनकी जमीन से 100 किलोमीटर अंदर जाकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. जैश-ए-मोहम्मद का एक शीर्ष आतंकवादी कह रहा था कि मसूद अजहर के परिवार को भारत ने तोड़ दिया. पाकिस्तान ने युद्धविराम का आग्रह किया, और हम मान गए.”
आपको बता दें कि पिछले सप्ताह जैश के एक आतंकी का रोते हुए वीडियो आया था, जिसके बारे में सबसे पहले टीएफए ने बताया था. इस वीडियो में जैश का आतंकी मुनीर की सेना को कोसते हुए कह रहा था कि भारत ने बहुत तबाही मचाई और मसूद के परिवार को नुकसान पहुंचाया.
ऑपरेशन सिंदूर जारी, पार्ट 2 और पार्ट 3 है तैयार: राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा, “जिन्ह मोहि मारा, तिन्ह मोहि मारे’, इस बार भी यही हुआ. हमने उन्हीं लोगों को मारा जिन्होंने हमारे लोगों को मारा. हमने किसी नागरिक या सैन्य प्रतिष्ठान पर हमला नहीं किया. केवल भारत ही ऐसा चरित्र रख सकता है. अगर हम चाहते तो किसी भी सैन्य या नागरिक प्रतिष्ठान पर हमला कर सकते थे, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया. हमें भारत के इस चरित्र को कायम रखना चाहिए.”
रक्षामंत्री ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर को स्थगित किया है, जरूरत पड़ी तो फिर शुरु होगा. इस बार ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2 और 3 होगा.”
राजनाथ सिंह ने कहा, “ये पाकिस्तान के आचरण पर निर्भर करता है. अगर वे आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त होते हैं, तो उन्हें जवाब मिलेगा. पड़ोसी देशों के साथ हम अच्छे रिश्ते चाहते हैं. दोस्त बदले जाते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं बदले जाते हैं. पड़ोसी को भी सही रास्ते पर लाना हमारी जिम्मेदारी होती है. हम उसको भी सही रास्ते पर ला रहे हैं.”
भारत जब बोलता है, तो पूरी दुनिया सुनती है: राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा, “पहले, जब भारत किसी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बोलता था, तो उसे उतनी गंभीरता से नहीं लिया जाता था जितनी गंभीरता से लिया जाना चाहिए था. आज, जब भारत किसी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बोलता है, तो पूरी दुनिया उस पर ध्यान देती है और उसे सुनती है. पहले ऐसी स्थिति नहीं थी. तमाम भू-राजनीतिक और वैश्विक चुनौतियों के बावजूद, भारत सबसे तेज़ी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक है.”