पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में पाकिस्तानी जासूसों के बिछाए जाल और नेटवर्क को ध्वस्त कर रही हैं भारतीय एजेंसिया. ‘ऑपरेशन घोस्ट सिम’ के तहत एक साइबर रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है, जो पाकिस्तान के साइबर अपराधियों को भारतीय मोबाइल नंबरों के जरिए व्हाट्सएप अकाउंट बनाने में मदद कर रहा था. रैकेट से जुड़े सात लोग गिरफ्तार हुए हैं और 948 सिम कार्ड जब्त किए गए हैं.
ऑपरेशन घोस्ट सिम, पाकिस्तान साइबर अटैकर्स पर नकेल
मिलेट्री इंटेलिजेंस के बाद असम पुलिस की स्पेशल ब्रांच और एसटीएफ ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो पाकिस्तानी साइबर अटैक करने के लिए भारतीय व्हाट्सएप नंबर्स दे रहे थे. पुलिस के मुताबिक इस रैकेट के जरिए पाकिस्तान के साइबर अपराधियों को जो भारतीय नंबर मिल रहे थे, वो फर्जी अकाउंट्स के जरिए भारत के लोगों को कॉल और मैसेज कर उन्हें ठगने की कोशिश कर रहे थे.आम लोगों को यह लगता था कि उन्हें भारत के नंबर से कॉल आ रही है, लेकिन असल में कॉल पाकिस्तान से की जा रही थी.
असम, राजस्थान, तेलंगाना में फैला था जाल…7 गिरफ्तार
खुफिया जानकारी के बाद स्पेशल टीम ने असम के दो जिलों, राजस्थान के दो जिलों और तेलंगाना के एक जिले में एक साथ छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 948 सिम कार्ड जब्त किए हैं, जो फर्जी पहचान के आधार पर लिए गए थे. साथ ही कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज भी बरामद किए गए हैं. पुलिस उन 15 अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है, जिनमें से कई के नाम पर ये सिम कार्ड्स जारी किए गए थे. पुलिस ने जिन 7 लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें सादिक, साजिश, आरिफ खान,अकीक, मोहिजिल, जकारिया शामिल हैं.
पहलगाम नरसंहार के बाद भी भारतीय नंबर से पाकिस्तान ने की थी जासूसी
22 अप्रैल को पहलगाम में 26 लोगों की हत्या के बाद पाकिस्तान को ये डर था कि भारत एक्शन लेगा. क्या, कब और कैसे एक्शन लेगा ये पता करने के लिए आईएसआई के जासूस भारतीय बनकर लोगों को कॉल करने लगे. पंजाब और हरियाणा के सैन्य इलाके में रहने वाले छात्रों के पास कॉल करके जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे थे कि सेना का क्या मूवमेंट है. सिर्फ छात्रों और नागरिकों को ही नहीं भारतीय सेना के अधिकारी बनकर भी ये जासूस टोल प्लाजा पर कॉल करके पता कर रहा था कि भारतीय सेना का काफिल किस ओर जा रहा है और कितनी संख्या में जा रहा है. लेकिन भारतीय एजेंसियां पहले से अलर्ट थीं और नागरिकों को जागरूक किया जा चुका था लिहाजा भारतीय लोगों ने आईएसआई को भनक नहीं लगने दी.
बठिंडा-जालंधर-जबलपुर-राजस्थान से पाक जासूस गिरफ्तार
हाल की छापेमारी में एजेंसियों ने आईएसआई के कई जासूसों को गिरफ्तार किया है. बठिंडा कैंट क्षेत्र में काम करने वाले एक दर्जी पर नकेल कसी गई तो जालंधर से जासूस मोहम्मद मुर्तजा अली को गिरफ्तार किया गया, जो पाकिस्तान को जानकारी दे रहा था. जबलपुर मिलिट्री क्षेत्र की फोटो और वीडियो बनाते हुए 2 जासूस गिरफ्तार किए गए तो राजस्थान में भी बॉर्डर एरिया से कई आईएसआई जासूसों के खिलाफ धरपकड़ कई गई.