Breaking News

लाल किले पर ऑपरेशन सिंदूर का परचम, पीएम करेंगे देश को संबोधित

इस बार का स्वतंत्रता दिवस बहुत विशेष होने वाला है, क्योंकि ये नए भारत का स्वतंत्रता दिवस है, भारत के विजय का स्वतंत्रता दिवस है. ये ऑपरेशन सिंदूर वाले सशक्त भारत स्वतंत्रता दिवस है. इस बार देश अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, जिसका प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. लाल किले की प्राचीर से जब पीएम मोदी बोलेंगे तो पूरी दुनिया गौर से सुनेगी, क्योंकि ये समृद्ध, सुरक्षित और सशक्त भारत, विकास की राह पर चल पड़ा है. 

स्वतंत्रता दिवस के निमंत्रण पत्र पर ऑपरेशन सिंदूर का लोगो

इस बार के स्वतंत्रता दिवस में मनाया जाएगा ऑपरेशन सिंदूर का जश्न. इसकी पहली झलक निमंत्रण पत्र पर दिखी है. जितने भी मेहमानों को लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए न्योता दिया गया है, उस कार्ड पर ऑपरेशन सिंदूर का लोगो छापा गया है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर में दुनिया का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज चिनाब ब्रिज भी इस निमंत्रण में छपा हुआ है. यानि भारत ने निमंत्रण पत्र पर ही झलक दिखा दी है कि जम्मू-कश्मीर तरक्की की राह पर है और वहां की शांति को नुकसान पहुंचाने वालों को ऑपरेशन सिंदूर से जवाब दिया जाएगा.

लाल किले पर क्या है कार्यक्रम, पीएम मोदी का कौन-कौन करेंगे स्वागत

लाल किले पर आगमन के साथ, प्रधानमंत्री का स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह करेंगे. रक्षा सचिव, दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार का प्रधानमंत्री से परिचय कराएंगे. इसके बाद, दिल्ली क्षेत्र के जीओसी, नरेंद्र मोदी को सलामी मंच तक ले जाएंगे, जहां अंतर-सेवा और दिल्ली पुलिस गार्ड की संयुक्त टुकड़ी, प्रधानमंत्री को सलामी देगी। इसके बाद, प्रधानमंत्री सलामी गारद का निरीक्षण करेंगे.

लाल किले पर प्रधानमंत्री मोदी को दिया जाएगा गार्ड ऑफ ऑनर

प्रधानमंत्री के लिए गार्ड ऑफ ऑनर दस्ते में 96 जवान शामिल होंगे (एक अधिकारी और सेना, नौसेना, वायु सेना और दिल्ली पुलिस, प्रत्येक से 24 जवान). भारतीय वायु सेना इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह का समन्वय कर रही है. गार्ड ऑफ ऑनर की कमान विंग कमांडर ए एस सेखों संभालेंगे. प्रधानमंत्री के गार्ड में सेना दस्ते की कमान मेजर अर्जुन सिंह, नौसेना दस्ते की कमान लेफ्टिनेंट कमांडर कोमल दीप सिंह और वायु सेना दस्ते की कमान स्क्वाड्रन लीडर राजन अरोड़ा संभालेंगे. दिल्ली पुलिस दस्ते की कमान अतिरिक्त डीसीपी रोहित राजबीर सिंह के हाथ में होगी. 

आपको बता दें कि एडिशनल डीसीपी रोहित राजबीर सिंह जो दिल्ली पुलिस के दस्ते की कमान संभाल रहे हैं वो दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दिवंगत एसीपी राजबीर सिंह के बेटे हैं.

तीनों सेनाओं के प्रमुख रहेंगे मौजूद, 21 तोपों की दी जाएगी सलामी

गार्ड ऑफ ऑनर के बाद प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर की ओर बढ़ेंगे, जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेनाध्यक्ष एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और वायु सेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल एपी सिंह उनका स्वागत करेंगे. 

दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्राचीर पर स्थित मंच तक ले जाएंगे. फ्लाइंग ऑफिसर रशिका शर्मा, राष्ट्रीय ध्वज फहराने में प्रधानमंत्री की सहायता करेंगी.

इस सलामी का आयोजन 1721 फील्ड बैटरी (सेरेमोनियल) के वीर तोपचियों द्वारा 21 तोपों की सलामी के साथ किया जाएगा. स्वदेशी 105 मिमी लाइट फील्ड गन का उपयोग करने वाली इस औपचारिक बैटरी की कमान, मेजर पवन सिंह शेखावत के हाथों में होगी और गन पोजिशन ऑफिसर नायब सूबेदार (गनरी में सहायक प्रशिक्षक) अनुतोष सरकार होंगे.

राष्ट्रीय ध्वज रक्षक दल, जिसमें थलसेना, नौसेना, वायुसेना और दिल्ली पुलिस के एक-एक अधिकारी और 32 अन्य रैंक के कर्मी शामिल होंगे, कुल 128 कर्मी, प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के समय राष्ट्रीय सलामी देंगे. विंग कमांडर तरुण डागर इस अंतर-सेवा रक्षक और पुलिस रक्षक दल की कमान संभालेंगे. राष्ट्रीय ध्वज रक्षक दल में थलसेना की टुकड़ी की कमान मेजर प्रकाश सिंह, नौसेना की टुकड़ी की कमान लेफ्टिनेंट कमांडर मोहम्मद परवेज और वायुसेना की टुकड़ी की कमान स्क्वाड्रन लीडर वी.वी. शरवन संभालेंगे. इसके अलावा दिल्ली पुलिस की टुकड़ी की कमान अतिरिक्त डीसीपी अभिमन्यु पोसवाल के हाथ में होगी.

तिरंगे को दी जाएगी राष्ट्रीय सलामी, 02 एमआई 17 बरसाएंगे फूल, दिखेगा ऑप सिंदूर का ध्वज

ध्वजारोहण के बाद, तिरंगे को ‘राष्ट्रीय सलामी’ दी जाएगी. एक जेसीओ और 25 अन्य रैंकों वाला वायु सेना बैंड, राष्ट्रीय ध्वज फहराने और ‘राष्ट्रीय सलामी’ देने के दौरान राष्ट्रगान बजाएगा. बैंड का संचालन जूनियर वारंट ऑफिसर एम डेका करेंगे. 

ऐसा पहली बार होगा, जब 11 अग्निवीर वायु संगीतकार भी राष्ट्रगान बजाने वाले बैंड का हिस्सा होंगे. प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय ध्वज फहराते ही, भारतीय वायु सेना के दो एमआई-17 हेलीकॉप्टर, एक राष्ट्रीय ध्वज लिए और दूसरा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को दर्शाने वाला ध्वज लिए, आयोजन स्थल पर फूलों की वर्षा करेंगे. इन हेलीकॉप्टरों के कप्तान विंग कमांडर विनय पूनिया और विंग कमांडर आदित्य जायसवाल होंगे.

ज्ञानपथ पर नए भारत का निर्माण, ऑपरेशन सिंदूर का लोगो

ज्ञानपथ पर व्यू कटर पर ऑपरेशन सिंदूर का लोगो मौजूद होगा. फूलों की सजावट भी इसी ऑपरेशन पर आधारित होगी. पुष्पवर्षा के बाद, प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करेंगे।. प्रधानमंत्री के भाषण के समापन के बाद, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेट और ‘माई भारत’ स्वयंसेवक, राष्ट्रगान गाएंगे. इस समारोह में कुल 2,500 छात्र और छात्रा कैडेट (थल सेना, नौसेना और वायु सेना) और ‘माई भारत’ स्वयंसेवक भाग लेंगे. ये कैडेट और ‘माई भारत’ के स्वयंसेवक, प्राचीर के सामने ज्ञानपथ पर मौजूद होंगे. ये सभी ‘नए भारत’ का लोगो के आकार में बैठेंगे.

भारतीय सेना की ओर से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की बजाई जाएगी धुन

ऑपरेशन सिंदूर जारी है. इस बार की सबसे खास है सेना और सुरक्षाबलों का बैंड परफॉर्मेंस. शाम को सेना की तरफ से पूरे देश भर में मिलिट्री बैंड एक से एक बेहतर धुन बजाएगी. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को बड़े पैमाने पर सेलिब्रेट किया जा रहा है. देश के 28 राज्य और 8 संघ शासित प्रदेशों के 96 शहरों में आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, कोस्टगार्ड, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, एसएसबी, एनसीसी, सीआईएसएफ, बीएसएफ, आईडीएस, आरपीएफ और असम राइफल्स कुल 142 लोकेशन पर अपनी परफॉर्मेंस देंगे. 

इसका मकसद बैंड की धुन से देश के लोगों में उत्साह भरना है. सुबह लाल किले पर कार्यक्रम खत्म होने के बाद शाम को यह खास प्रस्तुति होगी. 45 मिनट से लेकर 1 घंटे तक खास लोकेशन में यह बैंड परफॉर्मेंस होगा.

इस बार लालकिले पर कौन है विशिष्ट अतिथि

  • – स्पेशल ओलंपिक 2025 का भारतीय दल
  • अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों के विजेता
  • खेलो इंडिया पैरा गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता
  • राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और शहद मिशन के तहत प्रशिक्षित और      वित्तीय सहायता प्राप्त, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले किसान
  • औषधीय पौधों के संरक्षण, विकास और सतत प्रबंधन योजना के तहत, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले किसान
  • ई-नेगोशिएबल वेयरहाउस रसीदों के लिए क्रेडिट गारंटी योजना के तहत ऋण प्राप्त करने वाले, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले किसान, व्यापारी/सहकारी समितियां
  • खुले में शौच मुक्त प्लस गांवों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सरपंच
  • कैच द रेन अभियान के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सरपंच
  • पीएम युवा (युवा लेखक मेंटरशिप योजना) के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले युवा लेखक
  • पीएम-विकास योजना के तहत कुशल और प्रशिक्षित सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले युवा
  • ट्राइफेड द्वारा पीएम वन धन योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले उद्यमी
  • राष्ट्रीय एससी/एसटी हब योजना के तहत एससी/एसटी समुदाय के, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले उद्यमी
  • पीएम-दक्ष, श्रेयस और श्रेष्ठ योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र
  • विश्वास योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्वयं सहायता समूह
  • एनएसटीएफडीसी द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले उद्यमी
  • सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पैक्स
  • प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले इंटर्न
  • सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले माई भारत स्वयंसेवक
  • प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी
  • दिल्ली के स्कूली बच्चे, जो ऑनलाइन/ऑफलाइन क्विज/प्रतियोगिताओं के विजेता हैं
  • स्वच्छता अभियान के 50 बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वच्छता कार्यकर्ता
  • लखपति दीदी के लाभार्थी
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका, पर्यवेक्षक, बाल विकास परियोजना अधिकारी, बाल देखभाल संस्थान, मिशन शक्ति
  • पुनर्वासित बंधुआ मजदूर, बचाई गई और पुनर्वासित महिलाएं और बच्चे
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से जुड़े स्वयंसेवक/प्रशिक्षक
  • सरपंच/ग्राम प्रधान, जिन्होंने केंद्र/राज्य क्षेत्र की किसी भी सामाजिक कल्याण योजना को सर्वश्रेष्ठ स्तर तक पहुंचाया है
  • वाइब्रेंट गांवों से अतिथि
  • पिछले एक साल के दौरान, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह
  • रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचारों के नवप्रवर्तक/उद्यमी
  • अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मूल समुदायों के जनजातीय बच्चे
  • विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से पारंपरिक वेशभूषा में सजे धजे 1,500 से अधिक लोगों को भी इस भव्य समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.

स्वतंत्रता दिवस पर और क्या है विशेष?

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में, रक्षा मंत्रालय ने माय गॉव के साथ मिलकर क्विज़ और प्रतियोगिताएं आयोजित कीं हैं.  प्रतियोगिताओं का विवरण इस प्रकार है:

  • ज्ञानपथ पर संरचना डिज़ाइन प्रतियोगिता
  • ‘ऑपरेशन सिंदूर- आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को पुनर्परिभाषित करना’, विषय पर निबंध प्रतियोगिता
  • रील प्रतियोगिता: भारत की स्वतंत्रता से जुड़े स्मारकों/स्थलों की सैर
  • ‘नया भारत सशक्त भारत’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता
  • नए भारत के निर्माण में महिलाओं की भूमिका
  • भारत रणभूमि: भारत की सीमा
  • राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर नवाचार का उदय

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *