Alert Breaking News Geopolitics India-Pakistan Islamic Terrorism Terrorism

Elections से पहले ISI हुई एक्टिव

भारत में होने वाले चुनाव के खिलाफ पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई रच रहा है खतरनाक साजिश. भारत के सौहार्द बिगाड़ने के लिए आईएसआई ने अपने मोहरों को आगे कर दिया है. 22 साल बाद भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी फरहतुल्ला गोरी का अचानक से वीडियो रिलीज होना आईएसआई की ही साजिश का हिस्सा माना जा रहा है. ये वही फरहतुल्ला गोरी है जिसकी सरपरस्ती में साल 2002 में अक्षरधाम मंदिर पर आतंकी अटैक किया गया था. 

ग्लोबल आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद की तरह खूंखार और आईएसआई का खासमखास फरहतुल्ला गोरी ने अपने नए वीडियो में गोरी ने भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने की बात करते हुए जहर उगला है. फरहतुल्ला गोरी के आए नए वीडियो के बाद जांच और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट हो गई है. पर ऐसे वक्त में गोरी का वीडियो आना जब भारत में चुनाव होने वाले हैं, ISI की खुराफात मानी जा रही है.

फरहतुल्ला गोरी उर्फ अबू सुफियान उर्फ सरदार साहब उर्फ फारू गुजरात में 2002 में अक्षरधाम मंदिर पर हुए हमले का प्रमुख साजिशकर्ता है. अक्षरधाम हमले में दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. हैदराबाद के एसटीएफ दफ्तर में हुए आत्मघाती हमले में भी गोरी का नाम आया था. गोरी लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों से जुड़ा है.

पिछले साल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जिस इस्लामिक स्टेट के टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था, वो फरहतुल्लाह गोरी ही चला रहा था. शहनवाज समेत 3 आतंकियों को दिल्ली के स्पेशल सेल ने गिरफ्तारी की थी. पूछताछ में शहनवाज ने फरहतुल्लाह गोरी का काला चिट्ठा दिल्ली पुलिस के सामने खोल दिया. जांच में पता चला था कि गोरी भारत में बड़े हमले की प्लानिंग कर रहा था साथ ही उसके टारगेट पर संघ ने कुछ बड़े नेता था.

फरहतुल्लाह गोरी IS के आतंकी भर्ती करने का काम करता है. जांच एजेंसियों के मुताबिक हैदराबाद के कुर्मागुड़ा का रहने वाला गोरी 1994 में सऊदी अरब गया फिर वहां से 2015 में पाकिस्तान गया और लश्कर-ए-तैयबा व जैश ए मोहम्मद का प्रमुख सदस्य बन गया. गोरी सोशल मीडिया में अपने वीडियो डालकर भारत में नौजवानों का ब्रेनवॉश करता है. यूट्यूब, टेलीग्राम, फेसबुक के जरिए युवाओं को बरगलाता है और भारत के खिलाफ आतंकी साजिश रचता है.
साल 2020 में गृह मंत्रालय ने गोरी को 38 खूंखार आतंकियों की लिस्ट में शामिल किया था. जांच एजेंसियों के मुताबिक- गोरी को भारत में ISIS के मॉड्यूल को खड़ा करने की जिम्मेदारी दी गई थी. साथ ही आतंकी गतिविधियों के लिए वो फंडिंग भी जुटाता है, लाहौर में रहकर गोरी अपना नेटवर्क ऑपरेट करता है.  

पाकिस्तान हमेशा के गोरी के पाकिस्तान में होने की बात से इनकार करता रहा है. गोरी के वीडियो के जरिए ISI भारत में लोकसभा चुनावों से ठीक पहले सांप्रदायिक एकता को नुकसान पहुंचाना चाहती है. साथ ही गोरी के नया वीडियो सामने आने के बाद पाकिस्तान एक बार फिर ये दावा कर सकता है कि आतंकी एक भगोड़ा भारतीय है और पाकिस्तान में नहीं है.

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.