पीओके में मचे बवाल और विद्रोह के बीच पाकिस्तानी सेना अपनी ताकत का प्रदर्शन करने की कोशिश कर रही है. यही वजह है कि पाकिस्तान ने अपनी नई और गाइडेड रॉकेट सिस्टम फतह 2 के सफल परीक्षण का दावा किया है और दावा किया है कि रुस की एस-400 मिसाइल को भी चकमा दे सकता है. ऐसा दावा इसलिए क्योंकि भारत ने रुस से एस-400 एयर डिफेंस प्रणाली खरीदी है और पाकिस्तानी सीमा पर तैनात की है.
जानकारी के मुताबिक, 400 किलोमीटर तक मार करने वाला रॉकेट आर्टिलरी है फतह-2. ये पाकिस्तान का मल्टी-लॉन्च रॉकेट सिस्टम हैं. पाकिस्तान का दावा है कि फतह 2 का नेविगेशन सिस्टम, ट्रैजेक्टरी और दिशा-गति में बदलाव की क्षमता बेहद खास और खतरनाक बनाती है, निशाना एकदम अचूक है.
फतह 2 पर पाकिस्तान का क्या है दावा ?
फतह 2 के सफल परीक्षण को लेकर पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि रॉकेट की लॉन्चिंग इसलिए की गई है ताकि नए जवानों और पाकिस्तानी सैनिकों को फतह 2 के लिए प्रशिक्षित किया जा सके, लॉन्च के वक्त की ड्रिलिंग में एक्सपर्ट बनाया जा सके. पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि फतह 2 में स्टेट-ऑफ-द-आर्ट नेविगेशन सिस्टम, और मैन्यूवरेबल फीचर्स हैं. जिससे आसानी से मिसाइल अपनी दिशा बदल सकती है और टारगेट को भेद सकती है. पाकिस्तान ने यह भी घोषणा की है कि यह रॉकेट सिस्टम पाकिस्तान के आर्टिलरी डिवीजन में शामिल किया जा रहा है. पाकिस्तानी सेना ने बताया कि फतह-2 किसी भी मिसाइल रक्षा प्रणाली को हराने में सक्षम है. फतह-2 के उड़ान परीक्षण के दौरान पाकिस्तानी सेना के जनरल स्टाफ के प्रमुख, तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों, वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की टीम मौजूद रही.
भारत के एस-400 को चकमा दे पाएगा पाकिस्तान ?
पाकिस्तान अपने फतह 2 की तुलना भारत के एस 400 से करता है. एस-400 एक रूसी एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसे भारत ने खरीदा है. फतह-2 के परीक्षण से दरअसल, ये दिखाने की कोशिश कर रहा है कि उसका रॉकेट सिस्टम एस-400 को चकमा दे सकता है. जबकि हकीकत ये है कि यूक्रेन युद्ध के दौरान अमेरिका तक एस-400 प्रणाली का लोहा मान चुका है.
फतह-2 रॉकेट सिस्टम के जरिए पाकिस्तान, भारत के एस-400 मिसाइल सिस्टम को आंख दिखाने की जुगत में है. एस-400 दुनिया का सबसे शक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्टम माना जाता है. 400 से 600 किमी की रेंज में दुश्मन के कई तरह के हवाई खतरों को पलक झपकते ही एक साथ नाकाम करने में सक्षम है भारत का एस-400. भारत और रुस के के अलावा चीन और तुर्की भी एस-400 प्रणाली का इस्तेमाल अपनी एयर-डिफेंस के लिए करते हैं.
चांद पर भारत, गटर में कराची
पाकिस्तान भले ही ‘फतह’ के जरिए भारत को आंख दिखाने की कोशिश कर रहा हो पर हकीकत ये है की पाकिस्तान अपने देश में मजाक बनकर रह गया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के लगातार विकास का मुद्दा पाकिस्तान की संसद में भी उठा है. पाकिस्तान के एक नेता ने कराची के हालात बताते हुए कहा है कि दुनिया चांद पर जा रही है और हमारे यहां मासूम बच्चे खुले हुए गटर में गिरकर मर रहे हैं. मुत्ताहिद कौमी मूवमेंट पाकिस्तान(एमक्यूएम-पी) के सांसद सैय्यद मुस्तफा कमाल ने कहा है कि “टीवी की एक ही स्क्रीन पर खबर है कि भारत चांद पर चला गया और उसी स्क्रीन पर 2 सेकेंड बाद खबर है कि कराची में किसी गटर में ढक्कन न होने से बच्चे गटर में गिरकर मर गए.” (https://x.com/RT_India_news/status/1791023433872183777)