Alert Breaking News Conflict Geopolitics India-Pakistan Kashmir NATO

भारत से डर रही है ‘लंबरवन’ आर्मी !

पाकिस्तान में होने वाले आम चुनावों से ठीक पहले, दुनिया की ‘लंबरवन’ सेना के मुखिया एलओसी पहुंच गए हैं. अवैध तरीके से भारत की जमीन पर कब्जा जमाए पाकिस्तानी सेना के चीफ असीम मुनीर ने पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर) के एलओसी पहुंचकर भारत के खिलाफ जहर उगला है. असीम मुनीर के इस दौरे पर भारत की प्रतिक्रिया का इंतजार है. 

पाकिस्तानी अवाम ने दिया लंबरवन आर्मी

आतंकियों को चुनावी मैदान में उतारने वाला पाकिस्तान कंगाली में है, जिनके सियासतदां कटोरा मांग कर विदेश पहुंच जाते हैं, जिनकी खुद की आवाम पाकिस्तान सेना को नंबर वन नहीं ‘लंबरवन’ बुलाती है, उस देश की सेना देख रही है कश्मीर का ख्वाब. 8 फरवरी को पाकिस्तान में चुनाव से पहले पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर एलओसी पहुंच गए. आतंकियों की मददगार पाकिस्तानी सेना के चीफ ने भारत को गीदड़भभकी दी है कहा है कि “भारत ने अगर हमला किया, तो पूरी ताकत से जवाब देने की कोशिश करेंगे.” 

सोमवार को पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ कश्मीर एकजुटता दिवस मनाया. इस दौरान पीओके पहुंचे पाकिस्तान के केयर टेकर पीएम अनवारुल हक काकड़ और पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने भारत के खिलाफ जमकर बयानबाजी की.

भारत हमें पहले भी आजमा चुका है- अनवारुल हक काकड़
मुजफ्फराबाद पहुंचे पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम अनवारुल हक काकड़ ने कश्मीर का राग अलापा है. उन्होंने कहा कि “भारत कई साल से फर्जी बयान दे रहा है. भारत कश्मीर की ‘आजादी’ को आतंकवाद बताता है.  कश्मीर में दहशतगर्दी भारत फैलाता है, भारत कश्मीर और गिलगित बाल्टिस्तान पर भी दावा करता है, पह हम लड़ाई नहीं चाहते, अगर भारत पाकिस्तान पर हमले की कोशिश करता है तो पाकिस्तान भारत को जवाब देने के लिए तैयार है, पाकिस्तान के पास क्षमता है, भारत कई बार पाकिस्तान को  आजमा चुका है, फिर भी भारत चाहे तो पाकिस्तान हर स्थिति के लिए तैयार है.”

पाकिस्तानी सेना के कैंप में पहुंचे असीम मुनीर
एलओसी पर बने पाकिस्तानी सेना के एक कैंप में जायजा लेने पहुंचे असीम मुनीर. आर्मी चीफ असीम मुनीर ने कहा, “पाकिस्तान पर किसी भी आक्रमण या उल्लंघन का पूरी शक्ति के साथ जवाब दिया जाएगा. हम हर खतरे को जानते हैं और खतरे का जवाब भी देना जानते हैं.” पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने पाकिस्तान में हो रही आतंकियों की हत्या का मुद्दा उठाते हुए अपने नागरिकों की हत्या का आरोप भारत पर लगाया. असीम मुनीर का प्यार खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर पर भी उमड़ पड़ा, असीम मुनीर ने कहा कि “भारत अंतरराष्ट्रीय कानून और अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को नहीं मानता है. कनाडा ने भी माना है कि भारतीय एजेंट ने कनाडा में निज्जर की हत्या की.”

पाकिस्तान के केयर टेकर पीएम अनवारुल हक काकड़ जानते हैं कि बस कुछ ही दिनों में पाकिस्तान में सत्ता बदलने वाली है. माना जा रहा है कि नवाज शरीफ की पार्टी इस बार पाकिस्तान की सत्ता में आने वाली है. पर चाहे नवाज शरीफ हों या काकड़ सब भारत विरोधी है. और ये बात हर कोई जानता है कि कश्मीर के मुद्दे पर सियासी रोटियां सेंकी जाती हैं. ये बात भी सच है कि पाकिस्तान में आर्मी के बिना सरकार का एक पत्ता तक नहीं हिल सकता. पाकिस्तान में भुखमरी है, बावजूद इसके बुनियादी समस्याओं से ना निपटते हुए पाकिस्तान, भारत को कोसता हैं., ये नहीं देखता है कि वो पाकिस्तान कितने पानी में है. भारत जहां चांद पर पहुंच गया, पाकिस्तान में पेट्रोल और आटे के लिए छीना झपटी है. 

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.