Breaking News Conflict Geopolitics India-Pakistan

पाकिस्तान ने फिर की हमले की कोशिश…हवा में ही पटखनी

पाकिस्तान को भारतीय सेना ने दी है बड़ी पटखनी. ऑपरेशन सिंदूर के अगले चरण में भारत ने पाकिस्तान के कराची, लाहौर, रावलपिंडी समेत कई शहरों को भारतीय जांबाजों ने खाक कर दिया. आतंकियों के बचाव में पाकिस्तान आर्मी ने हमास स्टाइल में गुरुवार देर शाम भारत के कई शहरों में ड्रोन हमले की कोशिश की, लेकिन वो कोशिश पाकिस्तान के लिए ही बहुत भारी पड़ गई.

भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम एस 400 ने एक भी पाकिस्तानी ड्रोन जमीन पर गिरने नहीं दिया, सभी ड्रोन को आसमान में ही मार गिराया. उल्टा पलटवार करते हुए भारतीय ड्रोन और मिसाइलें पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद तक पहुंच गईं. 

हमास आतंकियों की तरह पाकिस्तान ने ड्रोन से किया हमला

जम्मू, पठानकोट और जैसलमेर समेत भारत के कई शहरों पर पाकिस्तान ने मिसाइल और ड्रोन से हमला किया. पाकिस्तान की ओर से जम्मू क्षेत्र के सत्वारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया में आठ मिसाइलें दागीं गईं. यह हमला 2023 में हमास की ओर से इजरायल पर किए गए मिसाइल अटैक की तरह थे, जिसका उद्देश्य एक साथ बड़ी संख्या में मिसाइलें दाग कर इजरायल के आयरन डोम को नुकसान पहुंचाना था. पाकिस्तानी साजिश से वाकिफ सेना ने पहले से ही कमर कस रखी थी. जैसे ही अलर्ट हआ, भारत ने सायरन बजाकर शहरों को ब्लैकआउट कर दिया और एक एक मिसाइल और ड्रोन को मार गिराया. भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की 8 मिसाइलों को ध्वस्त करते किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होने दिया. 

मार गिराए गए पाकिस्तानी फाइटर जेट्स

सिर्फ ड्रोन और मिसाइलों से ही नहीं पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में अपने लड़ाकू विमान की भी घुसपैठ करवाई. लेकिन पहले से ही चौकस वायुसेना ने कई लड़ाकू विमानों को खदेड़ दिया. जबकि पाकिस्तान के दो जेएफ 17 और एक एफ-16 फाइटर जेट भी मार गिराया. एक पाकिस्तानी फाइटर पायलट भारतीय सेना के कब्जे में है, जबकि दूसरे पायलट की तलाश की जा रही है.

पाकिस्तान ने सबसे पहले जम्मू एयरपोर्ट पर किया अटैक

पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले की सबसे पहली खबर जम्मू एयरपोर्ट से आई. यहां पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन हमलों की शुरुआत हुई. अचानक सायरन बजने लगे और ब्लैकआउट हो गया. जम्मू के बाद पठानकोट, ऊधमपुर, जैसलमेर, बाड़मेर समेत कई संवेदनशील सैन्य ठिकानों पर हमला किया गया. लेकिन पहले से ही तैयार बैठी सेना ने पाकिस्तान का एक-एक वार विफल कर दिया.

पाकिस्तानी हमले में भारत का कोई नुकसान नहीं- सेना

पाकिस्तान के अटैक को लेकर भारतीय सेना से औपचारिक बयान जारी किया. अपने औपचारिक बयान में सेना ने कहा, कि पाकिस्तान के हमले में भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ है. भारतीय सेना ने सभी मिसाइल और ड्रोन को मार गिराया है. पाकिस्तान के कोई ड्रोन और मिसाइलें जमीन पर भी नहीं गिरने दी गईं.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *