Alert Breaking News Conflict Indian-Subcontinent

पाकिस्तान में सलमान खान आतंकी घोषित, बलूचिस्तान को बताया था अलग देश

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के सऊदी अरब में बलूचिस्तान को लेकर दिए बयान पर पाकिस्तान तिलमिला गया है. पाकिस्तान ने सलमान को आतंकी घोषित कर दिया है. इस बाबत पाकिस्तान के गृह विभाग ने नोटिफिकेशन तक जारी कर दिया है. 

पाकिस्तान के गृह विभाग ने सलमान खान को फोर्थ सेड्यूल में डाल दिया है यानी उन्हें आतंकी घोषित कर दिया गया है. यह लिस्ट एंटी-टेररिज्म एक्ट के तहत आती है और इसमें शामिल व्यक्ति को आतंकवादी घोषित किया जाता है. हालांकि, सलमान खान या उनके प्रतिनिधियों की तरफ से इस मामले पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

हाल ही में सऊदी अरब में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो में उन्होंने कहा बलूचिस्तान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान को अलग-अलग देश बताया है.

जानबूझकर बताया बलूचिस्तान को अलग देश या अनजाने में

सलमान के इस बयान के बाद पाकिस्तान में नाराजगी है, जबकि बलूचिस्तान के अलगाववादी नेता बेहद खुश हैं और सलमान का धन्यवाद कर रहे हैं. फिलहाल यह साफ नहीं है कि सलमान ने बलूचिस्तान का नाम जानबूझकर पाकिस्तान से अलग लिया या अनजाने में ऐसा कहा.

बलूचिस्तान में अलग देश बनाने को लेकर गृह युद्ध

दरअसल, पिछले कुछ वर्षों से बलूचिस्तान में अलग देश बनाने की जंग चल रही है. बलोच समुदाय ने पाकिस्तान की निरंकुश सरकार के खिलाफ विद्रोह छेड़ रखा है. आए दिन बलोच संगठन से जुड़े लड़ाके पाकिस्तानी सेना और सरकार के खिलाफ हमला बोल रहे हैं. 

पाकिस्तान की निरंकुश सरकार के खिलाफ विद्रोह

बलूचिस्तान में बगावत का सबसे बड़ा कारण पाकिस्तान सरकार की ओर से यहां की आबादी के साथ भेदभाव है. यह प्रांत खनिज संसाधनों में बहुत समृद्ध है, लेकिन आर्थिक रूप से यह पाकिस्तान का सबसे पिछड़ा राज्य है.  इसके अलावा, बलूच मूल के लोगों को पाकिस्तान में मुख्य रूप से पंजाब क्षेत्र के मुस्लिम द्वारा भेदभाव का सामना करना पड़ता है. पाकिस्तानी सेना में भी टॉप पदों पर बलूच लोगों की नियुक्ति नहीं की जाती है.

चीन को ग्वादर पोर्ट देने से भी बलोच समुदाय में असंतोष

 बलूचिस्तान में स्थित ग्वादर पोर्ट को पाकिस्तान ने चीन को सौंपा, लेकिन इस परियोजना का बलूचिस्तान की जनता को कोई फायदा नहीं हुआ. इसी कारण यहां चीन के प्रोजेक्टों का लगातार विरोध होता रहता है. यहां चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर का निर्माण कार्य चल रहा है, जहां अकसर हमले होते रहते हैं. 

हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख असीम मुनीर ने बलूचिस्तान के दुर्लभ खनिज पदार्थों को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सौंप दिए हैं. इसके बाद से बलोच समुदाय में जबरदस्त असंतोष है. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.