पहलगाम में हुआ आतंकी हमले के बाद कांप रहा है पाकिस्तान. भारत के सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक झेल चुके पाकिस्तान को भारत के पलटवार का ऐसा डर है कि टोही विमान भेजकर सीमा की निगरानी कर रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम में आतंकी वारदात के घटनास्थल का दौरा किया और आतंकियों को खिलाफ हुंकार भरते हुए कहा है कि छोड़ेंगे नहीं.
अमित शाह ने 26 पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी है, जो इस हमले में मारे गए हैं, वहीं पीड़ितों के परिवार से मुलाकात करते सांत्वना दी है. इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने बयान जारी करते हुए पाकिस्तान के रोल से इनकार किया है.
आतंक के आगे नहीं झुकेगा भारत:अमित शाह
अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट किया, “भारी मन से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा. इस कायराना आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.”
सेना ने जारी किया संदिग्ध आतंकियों का स्केच, कहा, “हम अपनी पसंद के समय और स्थान पर पाकिस्तान से बदला लेंगे”
सुरक्षा और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पहलगाम अटैर के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं. जिन आतंकियों के स्केच जारी किए गए हैं, उनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा हैं. सूत्रों के मुताबिक हमले का मास्टर माइंट लश्कर ए तैयबा का डिफ्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है. इस बीच भारतीय सेना से जुड़े एक वैरिफाइड एक्स पोस्ट में लिखा गया है कि, भारतीय सेना अपराधियों को शीघ्र न्याय के कटघरे में लाने के लिए दृढ़ संकल्प है. हम अपनी पसंद के समय और स्थान पर पाकिस्तान के नापाक इरादों का जवाब देंगे.
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने हमलों के बाद भड़काया, कहा, “हमलों के पीछे पाकिस्तान नहीं भारत है”
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बयान सामने आया है. पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पाकिस्तान का कोई लेना-देना नहीं है. पाकिस्तान हर तरह के आतंकवाद की निंदा करता है. आसिफ ने कहा, “इस हमले के पीछे भारत के लोग ही शामिल है. भारत में नागालैंड से लेकर मणिपुर और कश्मीर में लोग सरकार के खिलाफ हैं. भारत सरकार लोगों के हक को मार रही है और उनका शोषण कर रही है, इसलिए लोग उनके खिलाफ खड़े हो रहे हैं. पहलगाम में हुई इस तरह की घटना से हमारा कोई लेना देना नहीं है. मैं ऐसे हमलों की निंदा करता हूं. नागरिकों पर ऐसे हमले नहीं होने चाहिए.”