Alert Breaking News Conflict India-Pakistan Islamic Terrorism LOC Military History Terrorism War

आतंकवाद से प्रासंगिक बनना चाहता है पाकिस्तान: मोदी

कारगिल विजय दिवस पर द्रास से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ हुंकार भरी है. शौर्य भूमि कारगिल से पीएम मोदी ने पाकिस्तान को ललकारते हुए कहा कि “आतंक के आका ये सुन लें कि वो हमेशा हारेंगे.” 

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए कहा, “आज जब मैं जिस जगह से बोल रहा हूं जहां आतंक के आकाओं को ये आवाज सीधे सुनाई पड़ रही है. मैं आतंकवाद के इन सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि उनके नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे.”

पाकिस्तान ने इतिहास से कुछ नहीं सीखा: पीएम मोदी
कारगिल युद्ध को याद करते हुए पीएम मोदी ने द्रास से कहा कि “हमने सिर्फ युद्ध नहीं जीता बल्कि सत्य, संयम और सामर्थ्य का परिचय दिया. भारत उस समय शांति की कोशिश कर रहा था लेकिन पाकिस्तान ने अपना अविश्वासी चेहरा दिखा दिया. सत्य के सामने असत्य और आतंकवाद की हार हुई.”

पीएम मोदी पाकिस्तान के प्रॉक्सी वार पर खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि “पाकिस्तान ने अतीत में जितने भी दुष्प्रयास किए उसे मुंह की खानी पड़ी. हालांकि, पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा है, वो आतंकवाद के सहारे, प्रॉक्सी वॉर के सहारे अपने आपको प्रासंगिक बनाए रखने का प्रयास कर रहा है.”

पीएम मोदी ने इस दौरान भारत माता की जय का नारा इतना जोर से लगाने का आह्वान किया कि जिससे पहाड़ के उस पार (पाकिस्तान) तक आवाज जाए.

आतंकवाद को पूरी ताकत से कुचलेंगे: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि “आतंकवाद को हमारे जवान पूरी ताकत से कुचलेंगे और दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. लद्दाख हो या फिर जम्मू-कश्मीर. विकास के सामने आ रही हर चुनौती को भारत परास्त कर के ही रहेगा.”

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में शांति को लेकर कहा, कुछ ही दिन बाद इस 5 अगस्त को आर्टिकल 370 का अंत हुए 5 साल पूरे होने जा रहा है. कश्मीर आज नए भविष्य की बात कर रहा है, बड़े सपनों की बात कर रहा है. आज जम्मू-कश्मीर की पहचान जी-20 जैसे ग्लोबल समिट की अहम बैठक करने के लिए हो रही है. जम्मू-कश्मीर में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के साथ टूरिज्म सेक्टर में भी तेजी से विकास हो रहा है. सिनेमाघर खुल रहे हैं. साढ़े तीन दशक के बाद पहली बार श्रीनगर में ताजिया निकला है. धरती का हमारा स्वर्ग तेजी से शांति और सौहार्द की दिशा में आगे बढ़ रहा है.”

कारगिल के वीर सैनिकों को पीएम मोदी ने किया नमन
पीएम मोदी ने द्रास में वॉर मेमोरियल पर वीरगति को प्राप्त सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. मोदी ने वीर सैनिकों के शौर्य को याद किया. पीएम मोदी ने कहा, “लद्दाख की ये महान धरती कारगिल विजय के 25 वर्ष पूरे होने की साक्षी बन रही है. कारगिल विजय दिवस हमें बताता है कि राष्ट्र के लिए दिए गए बलिदान अमर होते हैं. दिन, महीने, वर्ष, सदियां गुजरती हैं, मौसम भी बदलते हैं लेकिन राष्ट्र की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वालों के नाम अमिट रहते हैं. ये देश हमारी सेना के पराक्रमी महानायकों का सदा-सर्वदा ऋणी है, उनके प्रति कृतज्ञ है.”

जम्मू क्षेत्र में आतंक को जिंदा करने की फिराक में पाकिस्तान

पीएम मोदी ने द्रास स्थित कारगिल वॉर मेमोरियल से पाकिस्तान को ऐसे समय में सीधे चुनौती दी है जब हाल के महीनों में जम्मू क्षेत्र में आतंकवाद फिर से सिर उठा रहा है. पिछले एक महीने में जम्मू के डोडा, कठुआ, पुंछ और राजौरी में अलग-अलग आतंकी हमलों में सुरक्षाबलों के 11 जवानों को सर्वोच्च बलिदान देना पड़ा है. 

विपक्ष पर बरसे मोदी

कारगिल युद्ध के रजत जंयती समारोह में पीएम मोदी ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया. विजय दिवस को न मनाने को लेकर पीएम मोदी ने नाराजगी जाहिर की. मोदी ने कहा कि आज अगर उनकी (कांग्रेस) की सरकार होती तो आज द्रास स्थित कारगिल युद्ध स्मारक पर विजय दिवस कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाता.

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *