भारत के पांच बड़े कूटनीतिक एक्शन के बाद पाकिस्तान में मच गया है हड़कंप. भारत की तैयारियों और नरसंहार के बाद पलटवार के लिए तैयार भारतीय सेना को देखकर कांप रहे हैं पीएम शहबाज शरीफ. शहबाज शरीफ ने गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है, वहीं पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा ने भारत से सर्जिकल स्ट्राइक जैसा कोई कदम न उठाने को कहा है.
पाकिस्तान ने बुलाई सुरक्षा समिति की बैठक
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा है कि कश्मीर हमले के बाद भारत के बयान पर प्रतिक्रिया देने के लिए पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार (24 अप्रैल) को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है. जाहिर है भारत ने साल 1960 में हुए सिंधु जल समझौते को तत्काल प्रभाव से स्थगित रखने का निर्णय लिया है, जिससे पाकिस्तान को तगड़ा नुकसान होने वाला है. पाकिस्तान बूंद-बूंद पानी के लिए मोहताज होगा.
भारत के एक्शन से घबराहट, लंदन ने वापस लौट रहे नवाज शरीफ
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने लंदन से पाकिस्तान लौटने का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि वह गुरुवार को पाकिस्तान पहुंच सकते हैं. नवाज शरीफ की वापसी को राजनीतिक और रणनीतिक स्तर पर बेहद अहम माना जा रहा है. नवाज शरीफ ने अपने भाई और पीएम शहबाज शरीफ को 25 अप्रैल को जाटी उमरा स्थित पारिवारिक आवास पर बुलाया है. नवाज शरीफ, शहबाज शरीफ के साथ एक इमरजेंसी बैठक करेंगे, जिसमें भारत के साथ अहम मुद्दा है. बीच में पाकिस्तान से कुछ ऐसी खबरें भी आईं थीं, कि शहबाज शरीफ की कुर्सी जा सकती है और पाकिस्तान में नवाज शरीफ की ताजपोशी की तैयारी है, हालांकि इस दावे का खंडन कर दिया गया था.
बहुत उछल रहे हैं पाकिस्तान के रक्षा मंत्री
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री पहलगाम में हुए नरसंहार के बाद से ही ऊलजलूल बयानबाजी में करने में लगे हुए हैं. अंदर से कांप रहे रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है, अगर हिंदुस्तान की तरफ से कोई प्रेशर या हमला होता है, तो मैं इसे दुर्भाग्यपूर्ण कहूंगा, लेकिन हम जवाब देंगे. इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए. आपको याद होगा कि जब लास्ट टाइम हमारी एयर स्पेस का उल्लंघन किया गया था तो उसका जो जवाब हमने दिया था, आज भी वो सबको याद है. मैं अभी कुछ भी अंदाजा लगाकर बोलना नहीं चाहूंगा. लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि भारत सर्जिकल स्ट्राइक जैसा कोई गैर जिम्मेदाराना कदम न उठाए.
हमलों के पीछे पाकिस्तान नहीं भारत है: ख्वाजा आसिफ
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ये भी कहा है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पाकिस्तान का कोई लेना-देना नहीं है. पाकिस्तान हर तरह के आतंकवाद की निंदा करता है. आसिफ ने कहा, “इस हमले के पीछे भारत के लोग ही शामिल है. भारत में नागालैंड से लेकर मणिपुर और कश्मीर में लोग सरकार के खिलाफ हैं. भारत सरकार लोगों के हक को मार रही है और उनका शोषण कर रही है, इसलिए लोग उनके खिलाफ खड़े हो रहे हैं. पहलगाम में हुई इस तरह की घटना से हमारा कोई लेना देना नहीं है. मैं ऐसे हमलों की निंदा करता हूं. नागरिकों पर ऐसे हमले नहीं होने चाहिए.”