Breaking News Conflict Geopolitics India-Pakistan

प्रोबेशन पर पाकिस्तान, हर गतिविधि पर नजर: राजनाथ

जितनी देर में लोग नाश्ता करते हैं, उतनी देर में हमने दुश्मनों को निपटा दिया. पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद को कुचलने के लिए भारतीय वायुसेना के लिए सिर्फ 23 मिनट ही काफी थे. ये बयान है रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का. राजनाथ सिंह शुक्रवार को गुजरात के भुज एयरबेस पहुंचे थे, जहां रक्षा मंत्री ने वायु योद्धाओं में जोश भरा और ऑपरेशन सिंदूर के लिए बधाई दी. 

अजगर को कुचलने के लिए 23 मिनट पर्याप्त:राजनाथ सिंह 

भुज में राजनाथ सिंह ने जवानों में जोश भरते हुए कहा, “आप लोगों का जोश और ऊर्जा को देखकर उत्साह महसूस करता हूं. मुझे विश्वास है कि आप भारत की सीमाओं को सुरक्षित रखेंगे. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय वायुसेना ने जो प्रभावी भूमिका निभाई है, उसकी सराहना इस देश में ही नहीं दूसरे देशों में भी हो रही है. आपने इस ऑपरेशन में न केवल दुश्मन को डॉमिनेट किया है बल्कि उन्हें डेसीमेट करने में भी कामयाबी हासिल की है.

रक्षा मंत्री ने कहा कि “हमारी एयरफोर्स एक ऐसी ‘स्काइफोर्स’ है, जिसने अपने शौर्य, पराक्रम और प्रताप से आसमान की नई और बुलंद ऊंचाइयों को छू लिया है. यह कोई छोटी बात नहीं है कि हमारी एयरफोर्स की पहुंच पाकिस्तान के हर कोने तक है, यह बात पूरी तरह साबित हो चुकी है. भारतीय वायुसेना के 23 मिनट पाकिस्तानी सरजमीं पर पल रहे अजगर को कुचलने के लिए काफी है.”

कागज का है लिबास चरागों का शहर है, संभल-संभल के चलना क्योंकि तुम नशे में हो:राजनाथ सिंह

जवानों से बाद करते हुए राजनाथ सिंह ने बशीर बद्र का एक शेर पढ़ते हुए पाकिस्तान पर तंज कसा. राजनाथ सिंह ने कहा, “भारत ने पाकिस्तान को अभी प्रोबेशन पर रखा है. अगर गतिविधियां ठीक नहीं रहीं तो भारत आगे और कठोर कदम उठाएगा.अभी तो सिर्फ ट्रेलर दिखाया है पूरी पिक्चर भी दिखाएंगे.  भारत की युद्ध नीति और तकनीक दोनों बदल चुकी है. आपने नए भारत का संदेश पूरी दुनिया तक पहुंचाया है. यह संदेश है कि अब भारत केवल विदेशों से आयात किए गए हथियारों और प्लेटफॉर्म्स पर निर्भर नहीं है, बल्कि भारत में बने अस्त्र और शस्त्र भी हमारी सैन्य शक्ति का हिस्सा बन चुके हैं. 

ब्रह्मोस ने दुश्मन को रात के अंधेरे में दिन का उजाला दिखाया: राजनाथ

रक्षा मंत्री ने आत्मनिर्भर हथियारों की तारीफ करते हुए कहा, भारत में बने और भारतीय हाथों से बने हथियार भी अचूक और अभेद्य हैं, यह पूरे विश्व ने देख लिया है. आज स्थिति यह है कि भारत के फाइटर प्लेन बिना सरहद पार किए ही, यहीं से उनके हर कोने तक प्रहार करने में सक्षम हैं. पूरी दुनिया ने देख लिया है कि कैसे आपने पाकिस्तान की धरती पर मौजूद, आतंकवाद के नौ ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. ब्रह्मोस ने दुश्मन को रात के अंधेरे में दिन का उजाला दिखाया है.”

राजनाथ सिंह ने कहा, “ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत को तो पाकिस्तान ने खुद स्वीकार किया है भारत के जिस एयर डिफेंस सिस्टम की तारीफ हर तरफ हो रही है, उसमें डीआरडीओ द्वारा बनाये गए ‘आकाश’ और अन्य राडार सिस्टम की जबरदस्त भूमिका रही है.”

राजनाथ ने कहा कि “आपने पाकिस्तान में मौजूद टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ प्रभावी कारवाई की, मगर पाकिस्तान फिर से इस कोशिश में लग गया है कि ध्वस्त हुए आतंकी ढांचे को फिर से खड़ा किया जाए.पाकिस्तानी आम नागरिकों से लिया गया टैक्स, जैश ए मोहम्मद जैसे आतंकी संगठन के आका मसूद अजहर को करीब चौदह करोड़ रुपए देने में खर्च करेगी. जबकि मसूद अजहर वैश्विक आतंकी है.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *