तुर्किए के इस्तांबुल में पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच शांति वार्ता के बीच इस्लामाबाद ने तालिबान को खुले युद्ध की धमकी दी है. गीदड़ भभकी में महारत हासिल कर चुके पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि अगर अफगानिस्तान के साथ कोई समझौता नहीं हुआ तो ‘खुला युद्ध’ हो सकता है.
पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष 9 अक्टूबर को उस वक्त शुरू हुआ था जब पाकिस्तान ने टीटीपी के नाम पर काबुल में एयरस्ट्राइक की थी. जिसके बाद अफगानिस्तान की ओर से भी पाकिस्तान पर प्रहार किया गया था. दोनों देशों के बीच लगभग हफ्तेभर की जंग के बाद 19 अक्टूबर को कतर की मध्यस्थता की वजह से अस्थाई तौर पर शांति बहाल हुई थी.
पाकिस्तान ने शांति वार्ता के बीच अफगानिस्तान को धमकाया
शनिवार की इस्तांबुल वार्ता में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के प्रतिनिधि दोहा वार्ता के दौरान तय किए गए तंत्र पर चर्चा के लिए एक मंच पर आए. लेकिन इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अफगानिस्तान को युद्ध की चेतावनी दी है. ख्वाजा आसिफ ने कहा, अगर दोनों देशों के बीच की शांति वार्ता असफल रही तो अफगानिस्तान के साथ खुला युद्ध होगा.
बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को तुर्किये पहुंचा था, जिसकी अगुवाई तालिबानी उप गृह मंत्री हाजी नजीब कर रहे हैं, वहीं, पाकिस्तान की ओर से सुरक्षा अधिकारियों का दो सदस्यीय दल वार्ता में शामिल है.
शांति वार्ता में किन-किन मुद्दों पर बात
तालिबान शासन ने कहा है कि वो अफगानिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करेगा. साथ ही पाकिस्तान की ओर से लगाए जा रहे आरोपों को तालिबान ने खारिज कर दिया है. तालिबान की ओर से कहा गया है कि खुद पाकिस्तान की सीमा पर आईएसआईएस आतंकी पनप रहे हैं, ट्रेनिंग ले रहे हैं. पाकिस्तान अपने आंतरिक मुद्दों को सुलझाने के बजाए अफगानिस्तान के खिलाफ दुनिया में प्रोपेगेंडा फैला रहा है.
वहीं पाकिस्तान का कहना है कि अफगान जमीन से पाकिस्तान की ओर आतंकवाद फैलाया जा रहा है. पाकिस्तान का आरोप है कि टीटीपी के आतंकियों को अफगान धरती से हमला करने की अनुमति दी जा रही है, लेकिन अफगान प्रशासन इस पर ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा.
पाकिस्तान की सीमा से टीटीपी चीफ ने जारी किया वीडियो
पाकिस्तान-अफगानिस्तान में बढ़े तनाव के बीच टीटीपी चीफ मौलाना नूर वली महसूद ने पाकिस्तान की जमीन से जारी किया है अपना वीडियो. पाकिस्तानी सेना की हालत खस्ता करने वाले तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के नूर वली महसूद ने भारत का जिक्र करते हुए इस्लामाबाद पर प्रोपेगेंडा फैलाने पर निशाना साधा है.
नूर वली ने अपने वीडियो में कहा, कि “जंग के दौरान विरोधियों पर आरोप लगाना पाकिस्तान की पुरानी आदत है, वो कभी भारत पर हमले का ठीकरा फोड़ता है तो कभी अफगानिस्तान पर.”
नूर वली महसूद वही शख्स है, जिसे मारने के लिए पाकिस्तानी वायुसेना ने अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक की थी. नूर वली बोला, मैं जिंदा हूं और अफगानिस्तान में नहीं पाकिस्तान में हूं.
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी जब इस महीने की शुरुआत में भारत में थे, उस वक्त पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने काबुल में एयर स्ट्राइक की थी. ये एयर स्ट्राइक टीटीपी चीफ के लैंडक्रूजर गाड़ी और उसके ठिकानों पर की गई थी. पाकिस्तानी सेना ने टीटीपी चीफ मौलाना नूर वली महसूद को मारने का दावा किया था और भारत पर अफगानिस्तान के इस्तेमाल के बेबुनियाद आरोप लगाए थे.

