अमेरिका में खतरनाक हथियारों और मास शूटिंग से दहलाने की साजिश रचने वाले वाले एक पाकिस्तानी मूल के शख्स की गिरफ्तार किया गया है. अमेरिकी जांच एजेंसी के मुताबिक लुकमान खान नाम के इस शख्स के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, बुलेटप्रूफ जैकेट और एक हाथों से लिखा मेनिफेस्टो बरामद हुआ है, जिसमें ‘सबको मार डालो’ और ‘शहादत’ हासिल करने की बात लिखी गई थी.
एक ट्रक के तलाशी अभियान के दौरान लुकमान को ट्रक से पकड़ा गया, लेकिन जब सामान की तलाशी ली गई तो अमेरिकी एजेंसियों के होश फाख्ता हो गए. यूनिवर्सिटी के छात्र लुकमान खान के इरादे बेहद नापाक थे.
हथियारों संग डेलावेयर यूनिवर्सिटी का पाकिस्तानी मूल का छात्र गिरफ्तार
अमेरिकी न्याय विभाग 25 वर्षीय एक पाकिस्तानी मूल के छात्र लुकमान खान से पूछताछ कर रहा है. लुकमान को एक पिकअप ट्रक की जांच के दौरान पकड़ा गया. सामान की जांच के दौरान लुकमान के पास से एक .357 कैलिबर ग्लॉक हैंडगन, जिसमें 27 राउंड की मैगजीन लगी हुई थी बरामद की गई। इसके अलावा गन में माइक्रोप्लास्टिक कन्वर्जन ब्रेस किट लगा हुआ था, जिससे हैंडगन अर्ध-स्वचालित राइफल में बदल गई थी.
पुलिस को गाड़ी से 27 राउंड मैगजीन, एक लोडेड 9 एमएम ग्लॉक मैगजीन, बुलेटप्रूफ प्लेट, एक नोटबुक भी मिली. नोटबुक में लुकमान खान ने अपने खौफनाक इरादों के बारे में लिखा था. जांच में लुकमान ने कई खुलासे किए हैं.
डायरी में दर्ज था खौफनाक प्लान, लिखा था सबको मार डालो
अमेरिकी एजेंसी ने जब लुकमान की डायरी पढ़नी शुरु की तो हैरान रह गई. डायरी में हथियारों की लिस्ट, हमले में उनका इस्तेमाल करने का तरीका, हमले के बाद पुलिस से बचने के तरीकों को लिखा गया था. नोटबुक में डेलावेयर यूनिवर्सिटी पुलिस डिपार्टमेंट के एक अधिकारी का नाम भी था और यूनिवर्सिटी पुलिस स्टेशन का नक्शा बना हुआ था, जिसमें एंट्री और एग्जिट बनाया गया था.
आरोपी ने नोटबुक में बार-बार सबको मार डालो और शहादत जैसे शब्द लिखे थे. पकड़े जाने के बाद भी आरोपी ने अपने प्लान को सही बताया.
आशंका इस बात की है कि आरोपी अमेरिकी पुलिस स्टेशन पर अटैक करने का प्लान कर रहा था. या फिर यूनिवर्सिटी में मास किलिंग करने वाला था. लेकिन वक्त रहते उसे पकड़ा जा सका.
आरोपी के घर से एफबीआई को मिला हथियारों का जखीरा
गिरफ्तारी के बाद एफबीआई ने लुकमान खान के विलमिंगटन स्थित घर पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान लुकमान के घर से भी हथियारों को जखीरा बरामद हुआ है. खान के पास से बरामद कोई भी हथियार रजिस्टर्ड नहीं था.
लुकमान को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. एफबीआई मामले की जांच कर रही है. और ये पता कर रही है कि इस अटैक के पीछे मकसद क्या था. क्या लुकमान को किसी से ऐसा अटैक करने को कहा था, या लुकमान किन लोगों के संपर्क में था. वहीं ये भी जांच की जा रही है कि हथियार कहां से सप्लाई किए गए.

