Breaking News Conflict India-Pakistan Kashmir

पाकिस्तान का हुक्का पानी बंद, डिफेंस अटैचे को सौंपा देश निकाला

पहलगाम में नरसंहार के बाद सीसीएस में लिए गए फैसलों को अमल में ले आया गया है. फैसला लिए जाने के कुछ ही घंटे में देर रात दिल्ली में पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक साद अहमद वराइच को तलब किया गया और पाकिस्तान के सैन्य राजनयिकों को एक सप्ताह के अंदर भारत छोड़ देने का आदेश दिया. साद अहमद वराइच को पर्सोना नॉन ग्राटा नोट (पीएनजी) दिया गया है, जिसका मतलब होता है कि भारत से निकलना होगा.

इस बीच भारत ने डिजिटल स्ट्राइक करते हुए पाकिस्तान के सरकारी सोशल मीडिया को ब्लॉक कर दिया गया है, जिसके जरिए आईएसआई भारत के खिलाफ प्रोपेगैंडा फैलाने की कोशिश में था.

पाकिस्तान पर डिप्लोमैटिक एक्शन, दिया गया पीएनजी नोट

बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता में हुई सुरक्षा समिति की बैठक लिए गए फैसलों को लेकर तनिक भी देर नहीं लगाई गई है. बैठक में हुए फैसलों को फौरन पाकिस्तानी राजनयिक को तलब करके सुना दिया गया है. विदेश मंत्रालय ने भारत में पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक साद अहमद वराइच को फैसला बताया गया तो पाकिस्तानी सैन्य राजनयिकों को पीएनजी यानी पर्सोना नॉन ग्राटा नोट भेजा गया है, जिसका मतलब ये ही फौरन ही सबको भारत छोड़कर जाना होगा. 

बूंद-बूंद के लिए तरसेगा पाकिस्तान 

राजनयिकों को देश निकाला के अलावा 1960 की सिंधु जल संधि सस्पेंड किया गया है. भारत ने कहा है कि जब जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकियों को पालना और पोसना बंद नहीं करता तब तक उसे सिंधु नदी का पानी नहीं दिया जाएगा. भारत के फैसले से पाकिस्तान के एक बड़े इलाके में अब पानी की भारी किल्लत हो सकती है. आपको आसानी वाले शब्दों में समझाएं तो पाकिस्तान का अस्तित्व सिंधु नदी प्रणाली पर निर्भर है. 1960 में विश्व बैंक की मध्यस्थता के तहत हस्ताक्षरित, यह संधि हिमालय की छह नदियों के पानी का बंटवारा करती है. पूर्वी नदियां (रावी, ब्यास, सतलज) भारत को और पश्चिमी नदियां (सिंधु, झेलम, चिनाब) मुख्य रूप से पाकिस्तान को आवंटित हैं. अब जब भारत पानी रोक देगा तो तकरीबन 70 प्रतिशत पानी की किल्लत होगी. पाकिस्तानी कृषि, अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचेगा और पानी के लिए त्राहि-त्राहि करने को मजबूर होगा. 

परमाणु हमले से ज्यादा खतरनाक है पानी रोकना- पाकिस्तानी अटॉर्नी जनरल

पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल ने चेतावनी दी है कि सिंधु जल संधि को समाप्त करना “परमाणु हमले से भी अधिक खतरनाक होगा” क्योंकि यह देश की खाद्य उगाने की क्षमता को खत्म कर देगा. वहीं पाकिस्तान के लोगों ने भी सिंधु जल को रोकने पर अपनी ही शहबाज सरकार को घेरा है. सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा है कि भारत के एक्शन से पाकिस्तान को रेगिस्तान बनने से कोई नहीं रोक सकता. तो कई पाकिस्तानी लोगों ने ये भी कहा है कि आतंकियों का बचाव करोगे, पाकिस्तान में यही होगा. 

पाकिस्तान पर डिजिटल स्ट्राइक

सीसीएस के 5 बड़े फैसलों के बाद अब भारत ने पाकिस्तान की ओर से फैलाए जाने वाले प्रोपेगैंडा पर रोक लगा दी है. भारत ने पाकिस्तान सरकार के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है, यानी पाकिस्तान जो भी गीदड़भभकियां दे रहा है, ऊलजलूल बातें कर रहा है, उसको भारत में नहीं देखा जा सकेगा. 

कुछ बड़ा करने की तैयारी में भारत

माना जा रहा है कि शक्तिशाली भारत चुप नहीं बैठेगा. जगह भी भारत चुनेगा, समय भी और दिन भी. पाकिस्तान की करतूत का बदला लिया जाएगा. भारत की तीनों सेनाओं ने अपना प्लान रक्षा मंत्री को साझा कर दिया है साथ ही खुफिया एजेंसियों ने आतंकियों के कैंप की भी जानकारी हासिल कर ली है. जल्द से जल्द कुछ बड़ा किया जाएगा ताकि पहलगाम नरसंहार के आतंकियों और उनके आकाओं को नर्क पहुंचाया जा सके. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.