Breaking News Conflict India-Pakistan

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का दिमाग खिसका, मोदी से डरते हैं शहबाज

पाकिस्तान के लाहौर में भारत ने चाइनीज एयर डिफेंस सिस्टम नष्ट कर दिया. भारत की ओर की गई चाइनीज ड्रोन और मिसाइल की बारिश को आसमान में ही स्वाहा कर दिया. लाहौर, कराची, रावलपिंडी समेत 6 से ज्यादा शहरों में इजरायली ड्रोन के जरिए भारत ने पलटवार करके पाकिस्तान में हाहाकार मचा दिया. पाकिस्तान के लोग सड़कों पर भागते नजर आए.

पूरी रात पाकिस्तान में सायरन बजे, लोग दहशत में हैं और पाकिस्तानी रक्षा मंत्री को कॉमेडी के अलावा कुछ नहीं सूझ रहा. संसद में विपक्ष के सवालों पर ख्वाजा आसिफ ने ऐसा ऊटपंटाग जवाब दिया है कि पाकिस्तान क्या पूरी दुनिया के लोग लोटपोट हो गए हैं. वहीं पाकिस्तान के विपक्ष में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धूम दिखाई दी. विपक्ष के नेता ने शहबाज शरीफ को गीदड़ बताते हुए, कहा कि शहबाज शरीफ, पीएम मोदी का नाम लेने से भी डरते हैं.

हमारी लोकेशन न पता चले, इसलिए हमने भारतीय ड्रोन को इंटरसेप्ट नहीं किया: पाकिस्तानी रक्षा मंत्री

इससे बड़ी कॉमेडी कुछ नहीं हो सकती, इससे ज्यादा हास्यास्पद कुछ नहीं हो सकता कि आतंकियों का साथ देने वाले पाकिस्तान की सरकार और उनकी सेना टेक्निकल तौर पर एकदम शून्य है. पाकिस्तान में गुरुवार को भारत ने एक के बाद एक एक्शन लेते हुए पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम ध्वस्त कर दिया. इजरायली आत्मघाती ड्रोन हार्पी ने लाहौर, कराची, रावलपिंडी समेत 6 जगहों पर पलटवार किया. पाकिस्तान ने ऐसी धूल चटाई की शहबाज सरकार को उनके ही घर के लोग घेर रहे हैं.

पाकिस्तानी संसद में विपक्ष के सवालों पर रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हास्यास्पद प्रतिक्रिया दी है. ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तानी संसद में कहा कि “कल का जो ड्रोन हमला हुआ है, वह दरअसल हमारी लोकेशन डिटेक्ट करने के लिए किया गया था. यह बहुत टेक्निकल चीज है इसलिए मैं इसे उस तरह से एक्सप्लेन नहीं कर सकता. लेकिन हमारी लोकेशन लीक ना हो, उसे डिटेक्ट ना कर लिया जाए इसलिए हमने उन्हें इंटरसेप्ट नहीं किया. लेकिन जब ये ड्रोन जब एक सेफ लिमिट में आ गए तो हमने उन्हें मार गिराया.”

पीएम मोदी का नाम लेने से भी डरते हैं शहबाज शरीफ: पीटीआई सांसद

संसद सत्र में इमरान खान के सांसद ने पाकिस्तान की लीडरशिप को जमकर लताड़ लगाई है. पीटीआई सांसद ने  प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को गीदड़ तक बता डाला.कहा, “देश के लोग अपने लीडर से उम्मीद रखते हैं, लेकिन जब आपका लीडर ‘बुजदिल’ हो और वो पाकिस्तान का नाम भी न ले सके, तो वो क्या पैगाम देगा बॉर्डर पर लड़ने वाले जवान को. पाकिस्तान की टॉप लीडरशिप में भारत के प्रधानमंत्री का खौफ है और वह उनका नाम तक लेने में संकोच करते हैं.” सांसद ने कहा, “अगर एक लश्कर का सरदार शेर हो और उसके फौजी गीदड़ हों, तो वो भी जंग शेरों की तरह लड़ते हैं और जीत जाते हैं. लेकिन अगर लश्कर के फौजी शेर हों और लीडर गीदड़ हो, तो शेर भी जंग हार जाते हैं.”

ऑपरेशन सिंदूर का बदला लेने की कोशिश, फिर भारत ने चटाई धूल

पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर का बदला लेने के लिए 8 और 9 मई की रात भारत की पश्चिमी सीमा पर एक साथ कई हमलों की कोशिश की थी. पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और अन्य हथियारों के जरिए भारतीय सीमाओं को निशाना बनाया गया था. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया. पाकिस्तान ने गुरुवार रात को जम्मू कश्मीर से लेकर जैसलमेर तक 15 से ज्यादा शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन भारतीय सेना ने इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *