ऑस्ट्रेलिया के विश्व प्रसिद्ध बॉन्डी बीच पर रविवार को हुई दिलदहला देने वाली आतंकी वारदात का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है. यहूदियों को टारगेट करने वाले शूटर्स आतंकी पाकिस्तानी मूल के थे.
न्यू साउथ वेल्स पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि गोलीबारी करने वाले दोनों आतंकी बाप-बेटे थे और दोनों पाकिस्तान के रहने वाले थे. 24 साल का आतंकी बेटा नवीद अकरम पुलिस की गिरफ्त में है, वहीं 50 वर्षीय पिता को पुलिस ने ढेर कर दिया है.
ऑस्ट्रेलिया पुलिस की जांच में क्या निकला
सिडनी के बॉन्डी बीच पर दो हमलावरों ने गोलीबारी की थी. फायरिंग उस वक्त हुई जब यहूदी लोग शाम को समंदर के किनारे हनुक्का त्योहार मना रहे थे. हनुक्का यहूदियों का रोशनी का त्योहार है, जिसे 08 दिनों तक मनाया जाता है. सिडनी में हुए आतंकी हमले में अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है और 40 जख्मी हैं. मृतकों में 10 साल की बच्ची और 87 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल हैं.
न्यू साउथ वेल्स पुलिस कमिश्नर मैल लैन्योन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि “50 साल के आतंकी को पुलिस ने गोली मार दी और उसकी मौत हो गई, और 24 साल का हॉस्पिटल में भर्ती है. ये दोनों ही रिश्ते में बाप बेटे हैं. आतंकी नवीद अकरम के पास ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स से ड्राइविंग लाइसेंस भी है.”
गाड़ी से आईएसआईएस का झंडा और आईईडी बरामद
ऑस्ट्रेलिया पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, संदिग्धों में से एक की गाड़ी में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) और आईएसआईएस का झंडा भी मिला है.
पुलिस कमिश्नर लैन्योन ने बताया कि “जांचकर्ताओं ने घटनास्थल से संदिग्ध के छह लाइसेंसी हथियार बरामद किए हैं. साजिद के पास करीब दस साल से बंदूक का लाइसेंस था. साजिद अकरम एक गन क्लब का सदस्य था, और राज्य के कानून के तहत उसे फायर आर्म्स लाइसेंस रखने का अधिकार था.”
पुलिस ने दोनों के घरों की भी तलाशी ली है. जहां से कई संदिग्ध सामान बरामद किए गए हैं. एजेंसियां ये पता कर रही हैं, क्या कुछ और संदिग्ध दोनों के संपर्क में थे और क्या उन्हें ये हमला करने के लिए कहीं से ऑर्डर मिला था.
हमले से पहले आतंकियों मे की थी दक्षिणी समंदर में मछली मारने की बात
आतंकी हमले में शामिल आतंकी साजिद अकरम (पिता) और नवीद अकरम (बेटा) ने अपने घर में कहा था कि वे दक्षिणी समुद्री तट पर मछली मारने के लिए जा रहे हैं. इसके बाद उन्होंने समंदर के किनारे यहूदियों को निशाना बनाया. एजेंसियों का मानना है कि मछली मतलब लोगों से था.
आतंकी नवीद की मां वेरेना ने अपने बयान में कहा है कि “उसने रविवार को मुझे फोन किया और कहा, मां मैं अभी तैरने गया था, मैंने स्कूबा डाइविंग भी की, हम अभी खाना खाने जा रहे हैं, और फिर आज सुबह हम घर पर ही रहेंगे क्योंकि बहुत गर्मी है.”
साजिद और नवीद को जानने वाले उनके इस खौफनाक इरादे को जानकर हैरान हैं. वहीं साजिद, नवीद के पड़ोसियों में गुस्सा है.
पाकिस्तान की क्रिकेट जर्सी पहने शूटर नवीद की फोटो वायरल
24 साल का नवीद अकरम मूल रूप से पाकिस्तान के लाहौर का रहने वाला है. नवीद अकरम सिडनी के अल-मुराद इंस्टीट्यूट में पढ़ाई कर रहा था. सिडनी के हमले के बाद नवीद से जुड़ी कई तस्वीरें और जानकारियां साझा की जा रही हैं. ऑनलाइन वायरल हो रही एक तस्वीर में नवीद अकरम को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जर्सी पहने दिखाया जा रहा है.
अकरम को 2022 की एक सोशल मीडिया पोस्ट में टैग किया गया था, जिसमें दिखाया गया था कि उसने अल-मुराद इंस्टीट्यूट में कुरान की पढ़ाई पूरी कर ली है. यह इंस्टीट्यूट हेकेनबर्ग पश्चिमी सिडनी में अरबी और कुरान की पढ़ाई कराता है.
जांच में पता चला है नवीद राजमिस्री का काम करता था, जिसे तकरीबन 02 महीने पहले नौकरी से निकाल दिया गया था.
पुलिस ने कहा है कि जल्द ही इस बात का खुलासा हो जाएगा कि इस हमले के पीछे मकसद क्या था. यहूदियों को टारगेट करने के लिए दोनों बाप-बेटे कब से प्लानिंग कर रहे थे या किसी ने उन्हें मोहरे की तरह इस्तेमाल किया. ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज ने भी कहा है कि “एजेंसियां मामले की तह तक जाएंगी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी.”

