दुबई में एक सनसनीखेज वारदात हुई है, जिसने पाकिस्तानी लोगों की भारत और हिंदुओं के प्रति ईर्ष्या को उजागर कर दिया है. बताया जा रहा है कि भारत में लागू वक्फ संशोधन कानून से नाराज पाकिस्तान के शख्स ने दुबई की एक बेकरी में काम करने वाले दो भारतीय लोगों को मौत के घाट इसलिए उतार दिया, क्योंकि वो भारतीय थे और हिंदू थे. वहीं इस हमले में एक भारतीय और घायल हुआ है. आरोपी भी उसी बेकरी में काम करता था, जहां भारतीय काम करते थे.
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी शख्स और भारतीयों के बीच वक्फ संशोधन कानून को लेकर झगड़ा हुआ था. दुबई प्रशासन भी इस सांप्रदायिक हिंसा से हैरान है. वहीं विदेश मंत्रालय पूरे मामले में एक्शन में है. भारतीयों के शवों को जल्द से जल्द भारत लाया जाएगा.
धार्मिक नारे और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर भारतीय हिंदुओं पर हुआ हमला
दुबई में जो कुछ भी हुआ वो हैरान कर देने वाला है. एक पाकिस्तानी नागरिक ने अष्टपु प्रेम सागर और श्रीनिवास नाम के भारतीयों पर हमला कर दिया. इस हमले में दोनों की जान चली गई. हत्या के दौरान हमलावर पाकिस्तानी नागरिक ने जोर-जोर से धार्मिक नारे लगाए, पाकिस्तान जिंदाबाद कहा. घटना के बाद आसपास इलाके में दहशत फैल गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, “अष्टपु ने हमलावर से अपनी दो बेटियों और बुजुर्ग माता-पिता का हवाला देकर रहम की भीख मांगी, लेकिन आरोप धारदार हथियार से वार करता रहा, एक नहीं सुनी.”
काम के दौरान हुई थी बहस, कथित तौर पर वक्फ कानून पर झगड़े की बात, परिवार ने कहा, भारतीय होने की मिली सजा
इस हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पीड़ितों के परिवार का आरोप है कि “अष्टपु और श्रीनिवास की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वे भारत के रहने वाले और हिंदू थे. दोनों पर हमला काम करने के दौरान किया गया. यह घटना कथित तौर पर वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर हुए झगड़े के दौरान हुई.” कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि हमलावर, भारत में लागू हुई वक्फ संशोधन कानून से नाराज था. इसलिए उसने हत्या के दौरान धार्मिक नारे लगाए. मृतक अष्टपु के परिवार ने बातचीत के दौरान कहा, “उसे सिर्फ इसलिए मार दिया गया क्योंकि वो भारतीय था. हम सरकार से न्याय और मदद की गुहार लगाते हैं.” हालांकि औपचारिक तौर पर हत्या के पीछे का कारण नहीं बताया गया है.
एक्शन में गृहमंत्रालय और विदेश मंत्रालय, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और बंडी संजय कुमार ने की विदेश मंत्री से बात
तेलंगाना के दो लोगों की निर्मम हत्या के बाद केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने इस घटना पर दुख जताया है. जी. किशन रेड्डी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बात कर शवों को जल्द भारत लाने और परिवारों को मदद देने का आश्वासन दिया है. केंद्रीय गृहराज्य मंत्री बंडी संजय कुमार ने एक्स पर लिखा, “विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से बात की और हमारा गृह मंत्रालय कार्यालय उनके साथ लगातार संपर्क में है. विदेश मंत्रालय की त्वरित प्रतिक्रिया और मामले को तत्परता से आगे बढ़ाने के लिए मैं उनका आभारी हूं. हम पीड़ितों की जल्द वापसी के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे हैं और दुख की इस घड़ी में उनके परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं.”